साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizenship) को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि देश को बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण की जरूरत है न कि एनआरसी की. प्रकाश राज के इस बयान ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. इसके अलावा उन्होंने देश में मौजूदा हालात को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. प्रकाश राज ने यह बयान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण के खिलाफ हुई रैली को संबोधित करते हुए कहा था.
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कहा कि देश को तीन हजार करोड़ रुपये की प्रतिमाओं की जरूरत नहीं है और यदि सरकार कोई पंजी बनाना चाहती है तो उसे देश के बेराजगार युवाओं और अशिक्षित बच्चों की पंजी बनानी चाहिए. एक्टर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "यह देश हम सभी का है...हमें तीन हजार करोड़ रुपये की प्रतिमा नहीं चाहिए. यदि सरकार कोई पंजी बनाना चाहती है तो उसे देश के बेरोजगार युवाओं और अशिक्षित बच्चों की पंजी बनानी चाहिए." इसके अलावा प्रकाश राज ने अपने बयान में कहा कि यद्यपि सरकार चाहती है कि प्रदर्शन हिंसक हों, लेकिन प्रदर्शनकारियों को खुद को अहिंसक प्रदर्शनों तक सीमित रखना चाहिए.
शाहरुख खान की कोल्ड ड्रिंक में गिरी थी मक्खी फिर भी पी गए पूरा गिलास, उल्टियों से हुआ बुरा हाल
#ParikshaPeCharcha2020 karne se pehle degree ka kagaz dikhao...#justasking
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 20, 2020
बता दें कि प्रकाश राज (Prakash Raj) अपने ट्वीट्स और बेबाक बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं. समसामयिक मुद्दों पर उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं. बीते दिन भी प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित की गई परीक्षा पे चर्चा को लेकर भी निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "परीक्षा पे चर्चा करने से पहले डिग्री के कागज दिखाओ."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं