बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिहं राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में जारी परिवारवाद का मुद्दा लगातार उठ रहा है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी परिवारवाद को लेकर भी अपनी आवाजें उठाई हैं. परिवारवाद (Nepotism) को लेकर प्राची देसाई (Prachi Desai) भी बॉलीवुड पर खूब निशाना साधती नजर आ रही हैं. उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बॉलीवुड को फैमिली बिजनेस बताती हुई नजर आ रही हैं. प्राची देसाई के इस बेबाक विचार को लेकर फैंस भी खूब उनकी तारीफें कर रहे हैं. प्राची देसाई का यह वीडियो फिल्मी ज्ञान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
प्राची देसाई (Prachi Desai) ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा, "यह इंडस्ट्री स्टार किड से बाहर आती ही नहीं है, है ना... ये सभी केवल परिवार में ही है, ये ही चीज है जो वह करते हैं. ये पूरी तरह से एक फैमिली बिजनेस है. वे सभी मुंबई में ही रहते हैं, उनके बच्चे स्टार बनते हैं और फिर उनके बच्चे स्टार बनते हैं." बता दें कि प्राची देसाई अपने बेबाक विचारों के लिए खूब जानी जाती हैं. कुछ दिनों पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 'बोल बच्चन' को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने केवल अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को ही टैग किया था. अजय देवगन की इस बात पर प्राची देसाई भड़की नजर आईं और उन्होंने अजय देवगन का रिप्लाई करते हुए कहा कि आप हमें भूल गए.
बता दें कि प्राची देसाई (Prachi Desai) ने टेलीविजन की दुनिया से बॉलीवुड में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. कसम से टीवी सीरियल के जरिए अपने करियर की शुरुआत कररने वाली प्राची देसाई ने फिल्म रॉक ऑन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन और आई, मी और मैं जैसी फिल्मों से प्राची देसाई ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इससे इतर प्राची देसाई अजहर और पुलिसगिरी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं