विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2020

'बाहुबली' प्रभास की Prabhas 20 का फर्स्ट लुक इस दिन होगा रिलीज, एक्टर ने Photo पोस्ट कर दी जानकारी

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'प्रभास 20 (Prabhas 20)' का फर्स्ट लुक इस दिन होगा रिलीज.

'बाहुबली' प्रभास की Prabhas 20 का फर्स्ट लुक इस दिन होगा रिलीज, एक्टर ने Photo पोस्ट कर दी जानकारी
प्रभास की फिल्म 'प्रभास 20 (Prabhas 20)' का पहला लुक इस दिन होगा रिलीज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रभास की फिल्म 'प्रभास 20' का पहला लुक इस दिन होगा रिलीज
बाहुबली एक्टर के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े भी आएंगी नजर
एक्टर ने फोटो पोस्ट कर दी जानकारी
नई दिल्ली:

प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित फिल्म अब रिलीज के करीब पहुंच रही है! उनकी आगामी फिल्म के निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें 10 जुलाई 2020 में फिल्म का पहला लुक पोस्टर रिलीज करने की घोषणा की गई है. पोस्टर के बीचोबीच एक घड़ी के साथ 'फर्स्ट लुक' लिखा हुआ है और घड़ी की सुई 10 बजे की ओर इशारा कर रही है, जो यह दर्शाता है कि 'प्रभास 20 (Prabhas 20)' का पहला लुक सुबह 10 बजे रिलीज होगा. फिल्म में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), भाग्यश्री (Bhagyashree), मुरली शर्मा (Murli Sharma), सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन जैसे कलाकारों की टुकड़ी नजर आएगी.

'प्रभास 20 (Prabhas 20)' राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट की गई है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस द्वारा की गई है और फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर आर रवींद्र हैं. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज के साथ-साथ यूवी क्रिएशन्स के वामसी प्रमोद के साथ किया है.


वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो प्रभास और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो (Saaho)' पिछले साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया ता. फिल्म में नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा नजर आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: