बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) कोरोनावायरस (Coronavirus) और देश के मौजूदा हालात को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं. पूजा बेदी के ट्वीट खूब पढ़े भी जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बीजेपी (BJP), पीएम मोदी और वित्त मंत्री एन. सीतारमण (N Sitharaman) को भी टैग किया है. पूजा बेदी (Pooja Bedi) का यह ट्वीट भी खूब पढ़ा जा रहा है, जिसमें उन्हें इस साल के इनकम टैक्स (Income Tax) को माफ किए जाने की बात कही है.
This is actually the RIGHT time for @BJP4India @PMOIndia @nsitharaman given economic state of India 2 ABOLISH income tax 4 the year & introduce a 0.01% transaction tax on any money movement.
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) March 22, 2020
Those who pay income tax r suffering huge business losses. It's a win-win for all.
पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) और देश के मौजूदा हालात को लेकर ट्वीट किया है, 'यह बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और एन. सीतारमण के लिए सही समय है कि देश के मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए इस साल के लिए इनकम टैक्स को खत्म कर देना चाहिए और पैसे के लेन-देन के लिए भी 0.01 प्रतिशत ट्रासैक्शन टैक्स लगाना चाहिए. जो इनकम टैक्स दे रहे हैं, वह परेशानी में हैं और उन्हें कारोबार को लेकर बड़ा नुकसान हो रहा है. यह सबके लिए अच्छा होगा.'
I guess the curfew is being strictly imposed.!!! Stay home and stay safe everyone. ! #JantaCurfew #CoronaChainScare #COVIDIOT pic.twitter.com/5ayOK25nSL
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) March 22, 2020
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर रविवार को 324 पर पहुंच गए. देश के विभिन्न हिस्सों से नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन कुल मामलों में 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इनमें से दिल्ली, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया, 'भारत में कोविड-19 से अब 296 लोग संक्रमित हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं