फिल्म 'विश्वविधाता' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने हाल ही में अपने क्रश से शादी कर ली है. इस बात की जानकारी मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट से मिली है. पूजा बत्रा (Pooja Batra) का यह क्रश कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड एकटर नवाब शाह (Nawab Shah) हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा बत्रा (Pooja Batra) और नवाब शाह (Nawab Shah) ने पारंपरिक रीति-रिवाज से अपनी शादी की और दोनों जल्द ही अपनी शादी को रजिस्टर भी करवाने वाले हैं. पूजा बत्रा (Pooja Batra) और नवाब शाह (Nawab Shah) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्हें अभी अपनी इस शादी को शादी को रजिस्टर करवाना है, जो कि जल्दी ही हो जाएगा. उनकी इस शादी से परिवार और करीबी दोस्त काफी खुश हैं. इतना ही नहीं, दोनों की साथ में कई फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
बारिश के मौसम का मजा लेने दोस्तों संग पार्क पहुंची ये एक्ट्रेस, लोग खींचने लगे फोटो- देखें Video
पूजा बत्रा (Pooja Batra) के पति और बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह (Nawab Shah) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बूमरैंग शेयर किया, जिसमें पूजा बत्रा लाल चूड़ा पहनी नजर आ रही हैं. इस बूमरैंग वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नवाब शाह ने लिखा 'एक ऐसी स्टोरी, जिसपर फिल्म बनाई जा सकती है.' नवाब शाह ने पूजा बत्रा से अपने रिलेशन का खुलासा ईद पर उनके साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए ही कर दिया था. इस फोटो को शेयर करते हुए नवाब साहब ने लिखा 'करीब 46 साल लगे मुझे इसके लिए तैयार होने में और अब मेरा साथी आगया है, ईद मुबारक.'
Super 30 Movie review: इंस्पिरेशनल फिल्म है ऋतिक रोशन की 'सुपर 30'
इनके अलावा एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने बीते गुरूवार यानी 11 जुलाई को नवाब शाह के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप की जानकारी दी.
बता दें कि पूजा बत्रा मिस इंडिया में सैकण्ड रनरअप रह चुकी हैं. 1997 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पूजा बत्रा 'विरासत, कहीं प्यार न हो जाए, जोड़ी नम्बर वन और नायक' फिल्म में नजर आ चुकी हैं. वहीं नवाब शाह (Nawab Shah) अब तक 'मुसाफिर, लक्ष्य, डॉन 2, भाग मिल्खा भाग और दिलवाले' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका अदा कर चुके हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं