विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2021

मुर्तजा रंगवाला के एलबम 'बाय बाय 2020' में काम करके बेहद उत्साहित हैं पायल घोष, कही यह बात...

दिशा पटानी और प्रिया प्रकाश वारियर को सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में लाने के लिए मुर्तजा रंगवाला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

मुर्तजा रंगवाला के एलबम 'बाय बाय 2020' में काम करके बेहद उत्साहित हैं पायल घोष, कही यह बात...
मुर्तजा रंगवाला ने कई सितारों को सोशल मीडिया में हाईलाइट किया है
नई दिल्ली:

अभिनेत्री पायल घोष ने निर्माता मुर्तजा रंगवाला के एलबम 'बाय बाय 2020' में काम करके बहुत उत्साहित हैं. वह कहती हैं कि कुछ निर्माता अपने कलाकारों की बड़ी कद्र करते हैं उन्हीं में से एक मुर्तजा हैं और मैं आगे भी इनके प्रोजेक्ट में काम करना चाहूंगी. मुर्तजा रंगवाला के बारे में बता दें कि उन्होंने एक इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन कहते हैं ना जब कुछ बड़ा कर गुजरने का जज्बा हो, तो इंसान अपने प्रोफेशन से जल्द संतुष्ट नहीं होता. कुछ ऐसा ही हुआ उनके साथ भी. मां-बाप के सपने को संजोने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग तो की, लेकिन वो इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थे. क्योंकि उनका सपना तो कुछ और ही था. 

एक तरफ परिवार की जिम्मेदारी और दूसरी ओर सपनों को सच कर दिखाने का जज्बा. दोनों को साथ में लेकर चलना था और उसे अचीव भी करना था, सो रास्ता कठिन था, लेकिन उस रास्ते पर चलते हुए मंजिल को हर हाल में हासिल भी करना था. ऐसे में बिना रुके, बिना थके मुर्तजा रंगवाला ने आईफोन ठीक करने से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के हैक्ड सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने तक हर उस कार्य को किया, जो उनके सपनों को सजाने में मदद तो करे ही. साथ ही जिससे प्रॉफिट कमा कर घर चलाते हुए पैसों की बचत भी हो सके, ताकि उसी बचत से कुछ बड़ा किया जा सके. 

मुर्तजा रंगवाला ने पढ़ाई के दौरान ही कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपना एक वेबसाइट स्टार्ट किया. इस वेबसाइट से उनकी अच्छी-खासी इनकम होने भी लगी थी. लेकिन जैसे ही उन्हें लगा, कि उनके सपनों ने उड़ान भरने की शुरुआत कर दी है, कि उसी दौरान किसी बड़ी आपदा की वजह से उनका वो वेबसाइट बंद हो गया. यहां तक की उन्हें अपना घर भी गंवाना पड़ गया था. ये उनकी लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था.

भले ही मुर्तजा रंगवाला का वो वेबसाइट बंद हो गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2014 में बिना किसी मदद के एक वेबसाइट की शुरुआत की. आज के समय में ये वेबसाइट एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर पर अपनी पैनी नज़र रखता है और बॉलीवुड के प्रमुख पोर्टलों में से एक है. आज उनकी वेबसाइट के पास एक से बढ़कर एक सेलेब्स के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हैं. मुर्तजा रंगवाला ने बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा पटानी का तो डिज़ीटल कैंपेन करके उन्हें मोस्ट ट्रेंडिंग सेलेब बनाया ही. लेकिन इसके अलावा भी नेशनल क्रश प्रिया वॉरियर जैसे अनेकों सेलेब्स के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. 

बता दें कि अपने इस वेबसाइट को बॉलीवुड तक ही ना सीमित रखकर उन्होंने इसकी शुरुआत दुबई में भी की. मुर्तजा रंगवाला के सफलता की सीढ़ी को चढ़ने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने देश से लेकर विदेशों में भी अपने बिजनेस को बढ़ाने की ठानी है. इसी कड़ी में उन्होंने अब दुबई में अपने एक प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. जिसके सफल होने की कामना उनके हर चाहने वाले कर रहे हैं. वाकई मुर्तजा रंगवाला ने अपने जीवन में बिना किसी गॉडफादर के जो अचीव कर दिखाया, वो हर किसी के वश की बात नहीं. एक साधारण इंजीनियर से सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने तक का उनका कठिन सफर, सही मायने में हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. अब मुर्तजा ने दुबई में अपने प्रोडक्शन हाउस फिल्मीमंत्रा डिजिटल की शुरुआत भी की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com