परिणीति चोपड़ा ने 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को लेकर खोला राज, बोलीं- सेट पर फूट-फूटकर रोई हूं...

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train)' फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर उन्होंने राज खोला है.

परिणीति चोपड़ा ने 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को लेकर खोला राज, बोलीं- सेट पर फूट-फूटकर रोई हूं...

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की अगली फिल्म है 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train)'

नई दिल्ली :

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train)' फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को इसी नाम से बेस्टसेलर किताब पर बनाया गया है. दिलचस्प यह है कि इस किताब पर हॉलीवुड में भी फिल्म बन चुकी है जिसमें एमिली ब्लंट ने लीड किरदार निभाया था. परिणीति ने फिल्म को लेकर बताया है कि इस रोल को निभाने के लिए किस तरह से उनको अपनी जिंदगी के दर्दनाक अनुभवों से दोबारा गुजरना पड़ा और कैसे इस किरदार ने उनको निचोड़ कर रख दिया है. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) कहती है, 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में मेरे काम को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख कर मैं खुश हूं. इस किरदार को जिंदा करने के लिए मैंने अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं तथा अपनी लाइफ की सबसे दर्दनाक यादों से काम लिया है. मुझे याद नहीं आता कि इस फिल्म के सेट पर मैं कितनी बार फूट-फूटकर रोई हूं, क्योंकि मैं उन यादों को कुरेद रही थी, जिन्हें मैंने जानबूझकर अपने दिलोदिमाग के भीतर कहीं बहुत गहरे दफन कर दिया था.'

एक्ट्रेस का मानना है कि वह अपनी जिंदगी के इन दर्दनाक अध्यायों को कभी खोलना ही नहीं चाहती थीं. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बताती हैं, 'मैं उन घटनाओं और मसलों को दोबारा कभी अपने खयालों में भी नहीं लाना चाहती थी लेकिन इस फिल्म के लिए मुझे यह करना पड़ा. फिल्म की शानदार स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे अहसास हुआ कि इस किरदार को निभाने के लिए मुझे अपने दफन हो चुके अतीत की बर्फीली दरारों में गहराई तक उतरना होगा. अपनी निजी जिंदगी में झेले गए दर्द का फिर से सामना करना होगा, तभी इस लड़की (मीरा) के किरदार और उसके सफर को स्क्रीन पर असरदार और प्रामाणिक ढंग से पेश किया जा सकता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एक गुमनाम तलाकशुदा अल्कोहोलिक महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो ट्रेन में सवार होती है और एक गुमशुदा व्यक्ति की तलाशवाली जांच-पड़ताल में उलझ जाती है; नतीजतन कई गहरे राज खुलने लगते हैं. खैर, परिणीति इस बात से खुश हैं कि स्क्रीन पर असरदार तरीके से अपना किरदार अदा करने वाली उनकी भावनात्मक यात्रा को चौतरफा सराहा जा रहा है. वह कहती हैं, 'लगता है कि मैंने जितने भी आंसू बहाए, जितना लंबा इंट्रोस्पेक्शन किया, उसका सुफल मिल रहा है, क्योंकि लोगों ने हमारी फिल्म और मेरी पर्फॉर्मेंस को जितना भी अभी देखा है, उसे बेहद पसंद किया है. मैं उनको अपनी फिल्म दिखाने और दिल से किए गए अपने इस काम के बारे में उनकी प्रतिक्रिया देखने को बेताब हूं.' 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का एक डायरेक्ट-टू-डिजिटल प्रीमियर 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा. इस फिल्म को रिभु दासगुप्ता ने निर्देशित किया है.