बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi)' के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने कई इंटरव्यू दिए. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने एक और इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने अपने जीजू और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बताया कि निक जोनास बहुत सकारात्मक पर्सनेलिटी और पारिवारिक व्यक्ति हैं.
जब सुषमा स्वराज के साथ उज्बेकी महिला ने गाया था राज कपूर का गाना, वीडियो हुआ वायरल
इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) से जब प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'निक काफी पारिवारिक व्यक्ति हैं. वह हर चीज को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं. निक जोनास चाहते हैं कि उनका परिवार, उनका ससुराल और उनसे जुड़े अन्य लोग हमेशा उनके आस-पास ही रहें. वह हर किसी की काफी परवाह करते हैं.' निक जोनास के बारे में परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे जीवन में सिंपल और सरल चीजों का भी आनंद लेना सिखाया है. वैसे तो निक जोनास काफी छोटे हैं, लेकिन वह बहुत मैच्योर भी हैं. वह प्रियंका चोपड़ा के लिए एक अच्छे पति और मेरे लिए एक अच्छे जीजू हैं.'
Bhojpuri Cinema: रानी चटर्जी ने बुल्गारिया के हसीन मौसम में यूं की मस्ती, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. दोनों की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक पर भी काम करने वाली हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं