विज्ञापन

Criminal Justice में पंकज त्रिपाठी की वाइफ रत्ना हैं बेहद ग्लैमरस, खुशबू अत्रे की तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे- क्यूटनेस में आलिया...

क्रिमिनल जस्टिस सीरीज में पंकज त्रिपाठी की पत्नी का रियल लाइफ लुक देखकर आप हक्के- बक्के हो जाएंगे. हाल ही में उनकी एक फोटो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

Criminal Justice में पंकज त्रिपाठी की वाइफ रत्ना हैं बेहद ग्लैमरस, खुशबू अत्रे की तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे- क्यूटनेस में आलिया...
Criminal Justice में पंकज त्रिपाठी की वाइफ रत्ना हैं बेहद ग्लैमरस
नई दिल्ली:

क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice ) एक कानूनी थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसके अब तक चार सीजन आ चुके हैं. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी एडवोकेट माधव की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं खुशबू अत्रे पत्नी रत्ना मिश्रा की भूमिका निभा रही हैं. सीरीज में दोनों की नोकझोंक को दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिल रहा है. जहां खुशबू अत्रे पत्नी रत्ना मिश्रा की भूमिका में बेहद ही सिंपल और कामकाजी महिला नजर आती है, वहीं हाल में उनकी ग्लैमरस और बिंदास तस्वीर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.


सोशल मीडिया पर छाई खुशबू अत्रे की तस्वीर

हाल ही में खुशबू अत्रे की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही है. जहां उनका किरदार क्रिमिनल जस्टिस में सादे कपड़ों में नजर आता है, वहीं वायरल तस्वीर में वह डार्क ब्लू रंग कट स्लीव्स ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक और अधिक ग्लैम बनाने के लिए बालों की लेंथ छोटी रखी है. तस्वीर देखने से लग रहा है कि उन्होंने अपने बालों में कलर भी करवाया है.

इसी के साथ उनका ड्रेसिंग सेंस काफी शानदार लग रहा है. उन्होंने किसी भी चीज को ओवर नहीं किया है. अपनी ड्रेस को बेहतरीन लुक देने के लिए बहुत ही मिनिमम ज्वेलरी पहनी है. जहां उन्होने एक हाथ में ब्रेसलेट और दूसरे हाथ में रिंग और वॉच पहनी है, इसी के साथ इयररिंग पहने हुए हैं. कुल मिलाकर कहें तो उनका लुक काफी परफेक्ट है और तस्वीर में वह काफी फिट भी नजर आ रही हैं.


जानें- क्रिमिनल जस्टिस सीरीज में कैसा है खुशबू अत्रे का किरदार

क्रिमिनल जस्टिस खुशबू अत्रे एडवोकेट माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) की पत्नी रत्ना मिश्रा का किरदार निभा रही हैं. जो बेहद ही सपोर्टिंव है. जब भी वह नजर आती है, दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com