
इन दिनों सिनेमा के तीसरे पर्दे ओटीटी पर देश की सबसे पॉपुलर देसी वेब-सीरीज पंचायत 4 छाई हुई है. तीन पार्ट का लुत्फ उठा चुके दर्शक अब सीरीज के चौथे पार्ट को देख खूब ठहाके लगा रहे है. पंचायत सीजन 4 के सभी किरदार जैसे प्रधान जी, विधायक, मंजू देवी, कांति देवी और बिनोद एक बार फिर छा गए है. दूसरी तरफ सचिव जी और रिंकी की लव-स्टोरी भी आगे बढ़ रही है. सीरीज लोगों के बीच जबरदस्त हिट हो रही है और इस बीच सीरीज मे रिंकी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सानविका ने पॉपुलैरिटी की लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पछाड़ दिया है. सानविका ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.
लिस्ट में शाहरुख खान को पछाड़ा
सानविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऑनलाइन रेंटिग प्लेटफॉर्म IMDb की मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट दिख रही है. इस लिस्ट में सानविका ने शाहरुख खान को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में आमिर खान और ऐश्वर्या राय के बाद सानविका का नाम है. इस टॉप 5 लिस्ट में आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना भी है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मी सानविका ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अरे वाह, इन सभी ने मुझे इंस्पायर किया है, यह हमेशा से मेरे ऊपर रहेंगे, लेकिन एक दिन के लिए भी इनकी लिस्ट में शामिल होना, मेरे लिए कमाल और सम्मान की बात है'.
फैंस को कहा शुक्रिया अदा
सानविका ने इस इनाम के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. कैप्शन के आखिर में एक्ट्रेस ने पंचायत के मेकर्स को टैग किया और उनका धन्यवाद किया. एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, 'जनता का दिल से शुक्रिया, आपकी बदौलत ही यह संभव हो पाया है, इस प्यार के लिए बहुत शुक्रिया'.
कैसे तय होता ये सब?
सानविका के पोस्ट पर IMDb ने भी कमेंट किया है. प्लेटफॉर्म ने लिखा है, 'यह सब फैंस ही तय करते है, हमेशा'. एक्ट्रेस के पोस्ट पर एक फैन ने लिखा है, 'आप ऐसे ही आगे तरक्की करती रहो'. सानविका के फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं