देश में यूं तो कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 31 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार सेलिब्रिटीज अपने नए-नए गाने रिलीज करके लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, साथ ही कोरोना को लेकर जनता को जागरूक करने की भी कोशिश कर रहे हैं. सलमान खान, अजय देवगन और माधुरी के बाद अब यूफोरिया बैंड (Euphoria Band) के संस्थापक और सिंगर पलाश सेन (Palash Sen) का नया गाना रिलीज हो गया है. पलाश का गाना लाइकी एप (Likee) पर रिलीज हुआ है. वहीं सिंगर ने अपने नए गाने को लेकर एनडीटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान पलाश ने अपने गाने को लेकर कई खुलासे किए.
सिंगर पलाश सेन (Palash Sen) ने अपने गाने को लेकर यह भी बताया कि उनका नया सॉन्ग केवल 1 मिनट का है. सिंगर ने कहा, "यह गाना एक लड़के और लड़की की डेट पर आधारित है. इसमें डेट है लेकिन आखिरी में इसमें ट्विस्ट है. इसमें एक मिनट में मैंने पूरी कहानी बताई है. किंशुक ने लॉस एंजेलेस से अपने कमरे में वीडियो शूट किया है और मिली ने दिल्ली में अपने कमरे में रहकर शूट किया. इस गाने में दिल्ली, गुड़गांव, चेन्नई और मुम्बई के अलावा लॉस एंजेलिस में भी शूटिंग की गई.'
पलाश सेन (Palash Sen) ने लॉकडाउन को लेकर बताया, 'एक परिवार है, जिसके घर मे कोई बहुत ज्यादा बीमार था, और वह मेरा सांग सुनना चाहते थे. मैंने ज़ूम एप के जरिये उनको गाना सुनाया. मैं लगातार अपने गानों के जरिये लोगों को खुश करने की कोशिश कर रहा हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं