जिस विरोध से यहां 'पद्मावती' गुजर रही, पाकिस्तान में 'वरना' का भी वैसा हाल
कसूर में बुधवार को नाबालिग का शव बरामद होने के बाद हिंसा भड़क गई. लोगों ने पुलिस पर बच्ची को बचाने के लिए कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची को आखिरी बार चार जनवरी को अपने घर के समीप रोडकोट इलाके स्थित ट्यूशन की कक्षा लेते वक्त देखा गया था, जिसके बाद से वह लापता हो गई थी.
We fail as a nation every time we witness a crime as heinous as this. We fail even more when we aren’t able to bring these evil butchers to the gallows. And we fail the most when we sit in our homes instead of getting out on the roads. Press club, Karachi. 2 pm. #Justice4Zainab
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) January 10, 2018
मृतका के लिए इंसाफ की मांग करते हुए माहिरा ने कहा, "जब भी हमें इस तरह के जघन्य अपराधों का गवाह बनना पड़ता है, हम एक राष्ट्र के रूप में हर बार विफल हुए हैं. हम तब और विफल साबित होंगे जब इस घटना के बूचड़ों को फांसी के तख्ते तक नहीं ला सकेंगे और, हम तब और असफल होंगे जब हम घटना के खिलाफ सड़क पर उतरने के बजाए अपने घरों में बैठे रहेंगे."Protest tomorrow at 2pm at Karachi Press Club for #JusticeForZainab. Please gather to show your support to Zainab's family and for every child who has suffered sexual assault. Not just demand justice but open conversation on sexual abuse and empower survivors to talk about it
— M. Jibran Nasir (@MJibranNasir) January 10, 2018
'पद्मावती' के लिए विरोध झेल रहीं दीपिका पादुकोण ने किया पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का समर्थन
माहिरा ने जघन्य घटना के खिलाफ आयोजन के लिए लोगों से कराची प्रेस क्लब पहुंचने का आह्वान किया. अली जफर ने कहा कि इस जघन्य अपराध के बारे में सुनकर गहरी निराशा उभरी हैं और वह नाबालिग लड़की के लिए इंसाफ चाहते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अपनी जिंदगी में इतना आशाहीन और गुस्सा कभी नहीं हुआ. उसके परिजन उमरा (सऊदी अरब के मक्का में धार्मिक कृत्य) करने गए हुए थे, तब यह हुआ. उनके दिमागी हालत की कल्पना कीजिए. न्याय मिलना चाहिए."
मासूम की नृशंस हत्या ने लोगों के बीच गुस्सा भड़का दिया है. शहर में पिछले साल से दो किलोमीटर के दायरे में इस तरह की 12 घटनाएं हो चुकी हैं. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद से 400 किलोमीटर दूर कसूर 2015 में तब अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में आया था, जब बच्चों के साथ यौन अपराध में शामिल समूह को दबोचा गया था.Never been so angry and disgusted in my life. Her parents had gone for Umrah when this happened. Imagined their state of mind. Justice has to be served! #Justice4Zainab pic.twitter.com/oI8dI1pDln
— Ali Zafar (@AliZafarsays) January 10, 2018
यह समूह कथित रूप से बच्चों को अगवा कर उनका यौन शोषण करता था और इस समूह ने इलाके के कम से कम 280 बच्चों को अपना शिकार बनाया था. यह समूह 2009 से पीड़ितों के परिवार वालों को ब्लैकमेल किया कर रहा था और बच्चों के यौन शोषण के वीडियो और तस्वीरों को बेचा करता था.
रणबीर कपूर के साथ Viral Photos पर बोलीं पाक एक्ट्रेस- मैं एक इंसान हूं, मुझसे गलतियां होती हैं...
पाकिस्तान के चर्चित बैंड जुनून के गिटारिस्ट और गीतकार सलमान अहमद ने कहा, "इन शैतानी ताकतों के बढ़ते प्रभाव के लिए पाकिस्तान में कोई कानून या न्याय नहीं रह गया है? देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ कसूर में पैर पसार रहे यौन व्यापार में मिलीभगत पर या फिर आंखे मूंदना पुलिस और पंजाब सरकार के लिए शर्मनाक है."
VIDEO: साधारण कहानी पर शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय से जानदार हुई 'रईस'
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं