पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में शुक्रवार को एक यात्री विमान उतरने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था. प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर दी है. अब इस दुर्घटना पर पाकिस्तान एक्ट्रेस हुमैमा मलिक (Humaima Malick) का रिएक्शन आया है. हुमैमा मलिक (Humaima Malick Twitter) ने ट्वीट करते हुए इस हादसे को लेकर अपना दर्द बयां किया है.
Devastated to hear this terribly sad news of @Official_PIA plane crash from LHE-KHI. May Allah give sabar to the bereaved families of the departed souls. Yah Allah reham kar
— HUMAIMA MALICK (@HumaimaMalick) May 22, 2020
हुमैमा मलिक (Humaima Malick Twitter) ने पाकिस्तान में हुए हादसे पर ट्वीट करते हुए लिखा, " प्लेन क्रेश होने का यह दुखद समाचार सुनकर काफी परेशान महसूस कर रही हूं. पीड़ितों के परिवार को अल्लाह सब्र दे. या अल्लाह रहम कर." हुमैमा मलिक ने एक और ट्वीट किया, उसमें एक्ट्रेस ने लिखा, "अल्लाह जी हम थक गए हैं, अब बस करो. हम इंसान इतने हिम्मत वाले नहीं."
Allah Jee hum thak gai hain ab bus karain ..... hum insaan itnay himmat walay nahee
— HUMAIMA MALICK (@HumaimaMalick) May 22, 2020
हुमैमा मलिक (Humaima Malick) ने अपने इस ट्वीट के जरिए हादसे में मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी है. यह दुर्घटना मलिर के मॉडर्न कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में हुई. पाकिस्तानी मीडिया द्वारा दिखाए गए विजुअल्स में विमान के मलबे और इलाके के कुछ घरों में लगी आग देखी जा सकती है. धुएं का गुबार भी देखा जा सकता है.न्यूज एजेंसी एएफपी ने पाकिस्तान के एविएशन आथॉरिटी के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर के हवाले से बताया, 'कराची में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हम पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं कि उसमें कितने लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में 99 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं