नई दिल्ली:
संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' रिलीज होने की दो संभावित तारीखों- 26 जनवरी व 9 फरवरी पर चर्चा से इस दौरान रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों के निर्माताओं की चिंता बढ़ गई है. 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही 'पैडमैन' और 9 फरवरी को रिलीज को तैयार 'परी' की सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा है कि 'पद्मावत' के नाम से रिलीज होने वाली फिल्म 'पद्मावती' के साथ अपनी फिल्म रिलीज करना मूर्खता होगी.
'पद्मावती' की दो रिलीज डेट होने से प्रेरणा दुविधा में पड़ गई हैं. बॉलीवुड के एक सूत्र ने हालांकि रिलीज डेट को लेकर सभी बातों को अफवाह बताया है. सूत्र ने बताया कि 'पद्मावती' की रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं ने अभी तक फिल्म रिलीज करने की तारीख पर निर्णय नहीं लिया है.
Padmavati को इसलिए Padmavat करवाना चाहता है Censor Board, जानें पूरी हकीकत
पद्मावती में होने वाले पांच मोडिफिकेशन्स -
VIDEO: शाहिद कपूर से खास बातचीत
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'पद्मावती' की दो रिलीज डेट होने से प्रेरणा दुविधा में पड़ गई हैं. बॉलीवुड के एक सूत्र ने हालांकि रिलीज डेट को लेकर सभी बातों को अफवाह बताया है. सूत्र ने बताया कि 'पद्मावती' की रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं ने अभी तक फिल्म रिलीज करने की तारीख पर निर्णय नहीं लिया है.
Padmavati को इसलिए Padmavat करवाना चाहता है Censor Board, जानें पूरी हकीकत
पद्मावती में होने वाले पांच मोडिफिकेशन्स -
- फिल्म के डिक्स्लेमर में बदलाव करने होंगे और ये स्पष्ट रूप से लिखने होंगे कि यह किसी तरह के ऐतिहासिक तथ्यों का दावा नहीं करता.
- फिल्म के नाम को थोड़ा सा चेंज करना होगा और पद्मावती से पद्मावत रखना होगा. क्योंकि फिल्म मेकर ने ये स्पष्ट किया है कि उनकी ये फिल्म ऐतिहासिक तथ्य पर बनी फिल्म नहीं है, बल्कि पद्मावत कविता पर आधारित है.
- घूमर गाने के चित्रण में भी संशोधन करने की जरूरत है.
- ऐतिहासिक स्थलों के गलत या भ्रामक संदर्भ को संशोधित करने की जरूरत है.
- डिस्क्लेमर में इस बात को जोड़ा जाए कि फिल्म में सती प्रथा का उल्लेख नहीं है और न ही उसका महिमा मंडन करती है.
VIDEO: शाहिद कपूर से खास बातचीत
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं