
GQ फैशन नाइट्स में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
GQ फैशन नाइट्स में 'पद्मावती' स्टार्स का जलवा
इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक में दिखीं दीपिका पादुकोण
डिजाइनर गौरव गुप्ता के शो-स्टॉपर बने शाहिद कपूर

GQ फैशन नाइट्स में दीपिका पादुकोण.

दीपिका पादुकोण यहां डिजाइनर सब्यासाची के आउटफिट में दिखीं.
पढ़ें: Padmavati का नया गाना रिलीज, रोमांटिक अंदाज में नजर आए दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर
'पद्मावती' में महारावल रतन सिंह का किरदार निभाने जा रहे शाहिद कपूर रविवार को डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैम्प पर उतरे. शाहिद यहां ब्लैक आउटफिट पर काफी हैंडसम लग रहे थे.

डिजाइनर गौरव गुप्ता के शो-स्टॉपर बने शाहिद कपूर.
GQ फैशन नाइट्स में शाहिद के अलावा इरफान खान, विद्युत जामवाल ने रैम्प पर अपना जलवा दिखाया. मंदिरा बेदी, किम शर्मा भी इस फैशन नाइट्स का हिस्सा बनीं.

इरफान खान, विद्युत जामवाल.

मंदिरा बेदी.

किम शर्मा.
पढ़ें: ‘पद्मावती’ पर चल रहे विवादों के बीच तिरुमला मंदिर पहुंचीं दीपिका पादुकोण
बता दें, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. भंसाली प्रोड्कशन्स की इस फिल्म में रणवीर सिंह भी अहम रोल निभाते दिखेंगे.
VIDEO: राजकुमार राव से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं