विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2017

GQ फैशन नाइट्स: 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण की इंडो-वेस्टर्न साड़ी पर टिकी निगाहें, रैम्प पर छाए शाहिद कपूर

रविवार रात दीपिका पादुकोण अपने को-स्टार शाहिद कपूर को सपोर्ट करने GQ फैशन नाइट्स पहुंचीं. यहां शाहिद कपूर रैम्प पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए.

GQ फैशन नाइट्स: 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण की इंडो-वेस्टर्न साड़ी पर टिकी निगाहें, रैम्प पर छाए शाहिद कपूर
GQ फैशन नाइट्स में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण.
मुंबई: शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण को मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पद्मावती' में एक-साथ रोमांस करते हुए देखने में अभी कुछ वक्त बाकी है. लेकिन रिलीज से पहले दोनों स्टार्स एक फैशन शो की शोभा बढ़ाते दिखाई दिए. रविवार रात दीपिका पादुकोण अपने को-स्टार शाहिद कपूर को सपोर्ट करने GQ फैशन नाइट्स पहुंचीं. यहां शाहिद कपूर रैम्प पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए. इस फैशन शो में दीपिका पादुकोण का जलवा देखते ही बन रहा था. जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में महारानी का किरदार निभाने वाली दीपिका यहां डिजाइनर सब्यासाची की इंडो-वस्टर्न स्टाइल साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
 
deepika padukone gq fashion nights

GQ फैशन नाइट्स में दीपिका पादुकोण.

deepika padukone gq fashion nights

दीपिका पादुकोण यहां डिजाइनर सब्यासाची के आउटफिट में दिखीं.


पढ़ें: Padmavati का नया गाना रिलीज, रोमांटिक अंदाज में नजर आए दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर

'पद्मावती' में महारावल रतन सिंह का किरदार निभाने जा रहे शाहिद कपूर रविवार को डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैम्प पर उतरे. शाहिद यहां ब्लैक आउटफिट पर काफी हैंडसम लग रहे थे.
 
shahid kapoor gq fashion nights

डिजाइनर गौरव गुप्ता के शो-स्टॉपर बने शाहिद कपूर.


GQ फैशन नाइट्स में शाहिद के अलावा इरफान खान, विद्युत जामवाल ने रैम्प पर अपना जलवा दिखाया. मंदिरा बेदी, किम शर्मा भी इस फैशन नाइट्स का हिस्सा बनीं.
 
irrfan khan vidyut jamwal gq fashion nights

इरफान खान, विद्युत जामवाल.

mandira bedi

मंदिरा बेदी.

kim sharma

किम शर्मा.


पढ़ें: ‘पद्मावती’ पर चल रहे विवादों के बीच तिरुमला मंदिर पहुंचीं दीपिका पादुकोण

बता दें, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. भंसाली प्रोड्कशन्स की इस फिल्म में रणवीर सिंह भी अहम रोल निभाते दिखेंगे.

VIDEO: राजकुमार राव से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com