
25 जनवरी को रिलीज होगी 'पद्मावत'
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 'पद्मावत' को हरी झंडी
राजस्थान, एमपी, गुजरात में बैन बरकरार
चित्तौड़गढ़ की महिलाओं ने दी जौहर की चेतावनी
शिवराज सिंह चौहान ने ‘पद्मावत’ मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने देने का दिया संकेत
फिल्म को बैन न करने का फैसला गोवा सरकार ने भी हाल ही में लिया था. हालांकि राजस्थान, मध्यप्रदेश और अब गुजरात की बीजेपी सरकारों ने 'पद्मावत' को अपने राज्य में बैन करने का फैसला बरकरार रखा है.
Padmavat के बाद जानें किस फिल्म में नजर आएंगी Deepika Padukone
फिल्म पर रोक को लेकर नर्म पड़ती सरकार को अब नई धमकी चित्तौड़गढ़ से आई है. चित्तौड़गढ़ में महिलाओं ने जौहर करने की चेतावनी दी है. ठीक उसी स्थान पर जहां रानी पद्मनी ने 16 हजार रानियों और दासियों के साथ जौहर किया था. सर्व समाज की बैठक में 17 जनवरी से राजमार्ग और रेल यातायात को जाम करने के अलावा और भी कई धमकियां सरकार को दी गई हैं.
मुश्किल में Padmavat: समझौते के लिए तैयार नहीं करणी सेना, दी 'जनता कर्फ्यू' की धमकी
'पद्मावत' को सेंसर बोर्ड से तो रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है, लेकिन जिस तरह से विरोध हिंसक रुख ले रहा है और कुछ राज्यों में बैन बरकरार है. उससे साफ है कि करीब 190 करोड़ के बड़े बजट की बताई जा रही इस फिल्म को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वैसे बॉक्सऑफिस पर 'पद्मावत' को अक्षय की 'पैडमैन' से भी 25 जनवरी को भिड़ना है. यानी निर्माताओं के लिए ये फिल्म किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगी.
VIDEO: राजस्थान में रिलीज नहीं होगी फिल्म 'पद्मावत' : वसुंधरा राजे ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...