विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2018

PadMan Box Office: अक्षय कुमार की सबसे कमजोर फिल्म बनी 'पैडमैन', कमाई के मामले में Flop फिल्मों से भी पीछे

'पैडमैन' ने पहले वीकएंड पर 40 करोड़ रु. का बिजनेस किया है. 2015 से 2018 के बीच रिलीज हुई अक्षय कुमार की 7 फिल्मों के मुकाबले 'पैडमैन' ने सबसे कम कलेक्शन किया है.

PadMan Box Office: अक्षय कुमार की सबसे कमजोर फिल्म बनी 'पैडमैन', कमाई के मामले में Flop फिल्मों से भी पीछे
अक्षय कुमार की कमजोर फिल्म बनकर उभरी 'पैडमैन'
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती चार दिनों में 45 करोड़ रु. का बिजनेस कर चुकी है. 60 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सैनिटरी नैपकीन जैसे मुद्दे पर बनी है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. न सिर्फ इंडिया बल्कि विदेश में भी फिल्म की कमाई बेहतरीन रही है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 'पैडमैन' पिछले चार साल में आई अक्षय कुमार की कमाई के मामले में सबसे कमजोर फिल्म है.

PadMan Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार का जलवा बरकरार, कमाई 50 करोड़ पार

ट्विंकल खन्ना द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'पैडमैन' ने पहले वीकएंड (9 फरवरी से 11 फरवरी तक) पर 40 करोड़ रु. का बिजनेस किया है. 2015 से 2018 के बीच रिलीज हुई अक्षय कुमार की 7 फिल्मों के मुकाबले 'पैडमैन' ने सबसे कम कमाई की है.

'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'पद्मावत' को पछाड़ आगे निकली अक्षय कुमार की 'पैडमैन'

>> एक नजर अक्षय की पिछले 7 फिल्मों के वीकएंड कलेक्शन पर... (आंकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया से)

1- टॉयलेट एक प्रेम कथा (2017) - कमाई 49.09 करोड़ रु.
2- जॉली एल.एल.बी. 2 (2017) - कमाई 47.59 करोड़ रु.
3- रुस्तम (2016) - कमाई 49.53 करोड़ रु.
4- हाउसफुल 3 (2016) - कमाई 53.27 करोड़ रु.
5- एयरलिफ्ट (2016) - कमाई 42.57 करोड़ रु.
6- सिंह इज ब्लिंग (2015) - कमाई 44.23 करोड़ रु.
7- ब्रदर्स (2015) - कमाई 47.42 करोड़ रु.

तीन दिन में 'पैडमैन' ने निकाली लागत, जानें अक्षय कुमार की फीस

चौंकाने वाली बात यह है कि इन 7 फिल्मों में से 'सिंह इज ब्लिंग' और 'ब्रदर्स' फ्लॉप की कैटेगरी में आती है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि माहवारी जैसे मुद्दे पर बनी यह फिल्म, कमाई के मामले में बेहद पीछे रह गई है.

अक्षय कुमार की फिल्म Gold का टीजर हुआ OUT, स्वतंत्रता दिवस पर होगी रिलीज

बता दें, 'पैडमैन' के बाद अक्षय फिल्म 'गोल्ड' में नजर आएंगे. रीमा कागती द्वारा निर्देशित 'गोल्ड' के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. 'गोल्ड' फिल्म से लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं, इसमें अमित साध भी मुख्य भूमिका में होंगे. 

VIDEO: जानें कैसी है 'पैडमैन'.... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com