वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'पद्मावत' से आगे निकली 'पैडमैन'
नई दिल्ली:
9 फरवरी को रिलीज हुई 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' देश-दुनिया में कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' को भी पीछे छोड़ दिया है. रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार, 'पैडमैन' ने पहले वीकएंड पर 10.50 मिलियन डॉलर (67 करोड़ रु.) की शानदार कमाई कर डाली है. पिछले कई दिनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'पद्मावत' को फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है.
PadMan Box Office: अक्षय कुमार की सबसे कमजोर फिल्म बनी 'पैडमैन', कमाई के मामले में Flop फिल्मों से भी पीछे
रमेश बाला के मुताबिक, 9 से 11 फरवरी के बीच आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 8.74 मिलियन डॉलर (56 करोड़ रु.) कमाए हैं. 19 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने यह कमाई सिर्फ चीन से की है. 25 दिनों में 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन से 111.83 मिलियन डॉलर (719 करोड़ रु.) बटोरे है.
PadMan Box Office Collection Day 4: वीकएंड के बाद जानें सोमवार को कितना कमा पाई 'पैडमैन'
जबकि, 25 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत' की तीसरे वीकएंड की वर्ल्डवाइड कमाई 5.60 मिलियन डॉलर (35.9 करोड़ रु.) रही है. भंसाली ने इस विवादित फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन तक देश में 250 करोड़ रु. से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
VIDEO: रणवीर सिंह से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
PadMan Box Office: अक्षय कुमार की सबसे कमजोर फिल्म बनी 'पैडमैन', कमाई के मामले में Flop फिल्मों से भी पीछे
Aamir Khan ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना सलमान-शाहरुख के लिए होगा बेहद मुश्किल...Indian Movies @ WW BO (Feb 9th - 11th)
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 13, 2018
1. #Padman - US$10.50 Million
2. #SecretSuperstar - US$ 8.74 Million
3. #Padmaavat - US$ 5.60 Million
रमेश बाला के मुताबिक, 9 से 11 फरवरी के बीच आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 8.74 मिलियन डॉलर (56 करोड़ रु.) कमाए हैं. 19 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने यह कमाई सिर्फ चीन से की है. 25 दिनों में 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन से 111.83 मिलियन डॉलर (719 करोड़ रु.) बटोरे है.
PadMan Box Office Collection Day 4: वीकएंड के बाद जानें सोमवार को कितना कमा पाई 'पैडमैन'
'पद्मावत' से चमकी दीपिका-रणवीर और शाहिद की किस्मत, बनीं बॉलीवुड की 8वीं सबसे बड़ी फिल्म. @aamir_khan 's #SecretSuperstarinchina Gross for 25-Days is US$ 111.83 Million [₹ 719 Crs]
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 13, 2018
जबकि, 25 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत' की तीसरे वीकएंड की वर्ल्डवाइड कमाई 5.60 मिलियन डॉलर (35.9 करोड़ रु.) रही है. भंसाली ने इस विवादित फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन तक देश में 250 करोड़ रु. से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
VIDEO: रणवीर सिंह से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं