
'पैडमैन' फिल्म का सीन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
9 फरवरी को हुई है रिलीज
सोनम कपूर हैं उनके साथ
मिल हैं अच्छे रिव्यू
Video: जानिए कैसी है अक्षय कुमार की 'पैडमैन'
Happy Birthday Pran: दिल्ली के बल्लीमारां में हुआ था 'बरख़ुरदार' का जन्म, रामलीला में बनते थे सीता
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय कुमार ने 'पैडमैन' के लिए 20 करोड़ रु. चार्ज किए हैं. अरे नहीं, अक्षय की फीस इतनी कम नहीं है. बताया जा रहा है कि फिल्म के प्रॉफिट में अक्षय कुमार का 80 फीसदी हिस्सा होगा, अब अक्षय की कमाई का अंदाजा इसी बात से लग जाता है. बताया जा रहा है कि 'पैडमैन' के प्रोडक्शन और प्रमोशन पर 40 करोड़ रु. खर्च किए गए हैं. इस तरह फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ रु. है. फिल्म अगर 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छूती है तो जाहिर है यह फायदा देकर जाएगी.
42 साल की एकता कपूर को आखिरकार मिल ही गया उनका Valentine, दिखाई फोटो
बता दें कि 'पैडमैन' को आर. बाल्की ने डायरेक्ट किया है. 'पैडमैन' में अक्षय कुमार, अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उनके किरदार का नाम लक्ष्मी है. 'पैडमैन' की कहानी मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें दिखाया गया है कि देश में महज 12% महिलाएं ही पैड का उपयोग करती हैं और जबकि बाकि महिलाएं गंदे कपड़े, पत्ते और राख का इस्तेमाल करती हैं. अक्षय कुमार की 'पैडमैन' को पहले 26 जनवरी को रिलीज होना था लेकिन दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' की राह आसान बनाने के लिए अक्षय ने अपनी फिल्म को दो हफ्ते आगे बढ़ा लिया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं