विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2018

India’s Most Stylish Awards 2018 में पहुंचीं बॉलीवुड की 'पद्मावती', ऑन-स्क्रीन पति शाहिद कपूर समेत ये सेलेब्स आए नजर

अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, रेखा, अक्षय कुमार, श्रीदेवी, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स इंडियाज मोस्ट स्टाइल अवॉर्ड्स 2018 का हिस्सा बने. 

India’s Most Stylish Awards 2018 में पहुंचीं बॉलीवुड की 'पद्मावती', ऑन-स्क्रीन पति शाहिद कपूर समेत ये सेलेब्स आए नजर
शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ, दीपिका पादुकोण.
मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को लेकर विवादों में घिरीं दीपिका पादुकोण बुधवार रात मुंबई में आयोजित इंडियाज मोस्ट स्टाइल अवॉर्ड्स 2018 का हिस्सा बनीं. इस दौरान साड़ी लुक में नजर आईं दीपिका पादुकोण की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. अवॉर्ड शो में उनके ऑन-स्क्रीन पति शाहिद कपूर भी मौजूद रहे. शाहिद यहां पत्नी मीरा राजपूत के साथ नजर आए. सेरेमनी में दीपिका को 'मोस्ट स्टाइलिश इंडियन फीमेल' और शाहिद कपूर को 'मोस्ट स्टाइलिश इंडियन मेल' के अवॉर्ड से नवाजा गया. 

'पद्मावती' से 'पद्मावत' तक! जानें शुरू से लेकर अब तक की पूरी TIMELINE

अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, रेखा, अक्षय कुमार, श्रीदेवी, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स इस इवेंट का हिस्सा बने. 

देखें रेड कारपेट फोटोज...
ht style awards 2018

संजय दत्त और दीपिका पादुकोण.

ht style awards 2018

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत.

ht style awards 2018

हिना खान, ऋचा चड्ढा, परिणीति चोपड़ा, सोनम कपूर.

ht style awards 2018

कृति सेनन, सोफी चौधरी, वाणी कपूर, शिल्पा शेट्टी.

ht style awards 2018

आयुष्मान खुराना, सूरज पंचोली, अक्षय कुमार और अमित साध.

ht style awards 2018

हुमा कुरैशी और रेखा.

ht style awards 2018

डायना पेंटी और सोफी चौधरी.

ht style awards 2018

सोनाक्षी सिन्हा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, .

ht style awards 2018

श्रीदेवी, कमल हासन और बोनी कपूर.

ht style awards 2018

फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के स्टार्स

ht style awards 2018

डेजी शाह.

ht style awards 2018

फरहान अख्तर और संजय दत्त.


इंडियाज मोस्ट स्टाइल अवॉर्ड्स 2018 में एवरग्रीन ब्यूटी रेखा को हॉल ऑफ फेम (फीमेल) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जबकि श्रीदेवी स्टाइल लीजेंड चुनी गईं. ऐश्वर्या राय बच्चन टाइमलेस स्टाइल दीवा कहलाई, वहीं अमिताभ बच्चन सुपरस्टार ऑफ स्टाइल अवॉर्ड चुने गए.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com