विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2018

Padmaavat Box Office Collection Day 8: फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार, रणवीर-दीपिका की एक्टिंग कमाल

'पद्मावत' अब बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल करते हुए दिखाई दे रही है.

Padmaavat Box Office Collection Day 8: फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार, रणवीर-दीपिका की एक्टिंग कमाल
Padmaavat : 8वें दिन वर्ल्डवाइड ग्रास कलेक्शन 300 करोड़ रुपए के पार
नई दिल्ली: 'पद्मावत' अब बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल करते हुए दिखाई दे रही है. देश के चार प्रमुख राज्यों में रिलीज नहीं होने के बावजूद फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में अभी भी भीड़ दिखाई दे रही हैं. जितना फिल्म को रिलीज होने को लेकर किया जा रहा था, अब लगभग सभी जगह सामान्य ही दिखाई दे रहा है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म 'पद्मावत' ने अभी तक वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन मिलाकर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. फिलहाल घरेलू सिनेमा घरों की बात करें तो कमाई 155 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है.

Padmaavat का 'बिंते दिल' हुआ रिलीज, देखें अलाउद्दीन खिलजी और मलिक काफूर की कैमिस्ट्री

फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के अनुसार गुरुवार को फिल्म पद्मावत ने लगभग 1.5 करोड़ की कमाई कर सकी. लेकिन फिल्म का रिस्पॉन्स विदेशों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. उत्तर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों में फिल्म बंपर कमाई कर रही है. हफ्तेभर में फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से 106 करोड़ रु. बटोर लिए हैं. इस हिसाब से फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 308 करोड़ रु. हो चुका है. Padmaavat: रणवीर सिंह की 'बीवी' को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, दूसरी बार मिली है ये Good News

बता दें, 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पद्मावत' ने पेड प्रिव्यू के जरिए 5 करोड़ कमाए. रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़, रविवार को 31 करोड़, सोमवार को 15 करोड़ रुपए, मंगलवार को 14 करोड़ और बुधवार को इसकी कमाई तकरीबन 12 करोड़ रु. रही है. 

VIDEO: विवादों के बीच परदे पर 'पद्मावत'​

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: