विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

ओरी को मिला डुप्लीकेट, फिर सेल्फी के लिए हुआ कुछ ऐसा, फनी वीडियो वायरल

बॉलीवुड बीएफएफ नाम से जाने जाने वाले ओरी का एक वीडियो में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह अपने डुप्लीकेट के साथ नजर आ रहे हैं.

ओरी को मिला डुप्लीकेट, फिर सेल्फी के लिए हुआ कुछ ऐसा, फनी वीडियो वायरल
ओरी का एक फनी वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Selfie with Orry: ऑरी (Orry) यानी ओरहान अवात्रामणि सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो रहे हैं. उन्‍हें बॉलीवुड का BFF के रूप में जाना जा रहा है. वे अक्‍सर बॉलीवुड (Bollywood) के बिग स्‍टार के साथ घूमते दिखते हैं. अब तक वह सुहाना खान, सारा अली खान, खुशी कपूर, निसा देवगन जैसे कई स्‍टार के साथ सोशल मीडिया पर मजे करते और सेल्फी लेते नजर आ चुके हैं. हाल ही में वे बिग बॉस 17 (bigg boss 17) में भी आए थे और घर में खूब मस्ती करते दिखे थे. हालांकि दो दिन बाद ही उन्‍हें शो से बाहर होना पड़ा था. हाल ही में उनका एक मजेदार वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने डुप्लीकेट ओरी के साथ देखा जा सकता है.

क्‍या है वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी की लिस्‍ट में शामिल ऑरी यानी ओरहान अवात्रामणि को लाखों बॉलीवुड फैंस फ़ॉलो करते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें वह एक पार्टी इवेंट के बाहर खड़े हैं और एक इंसान यह कहते हुए आता है कि पार्टीज में सेल्‍फी लेने के लिए वह 20 से 30 लाख रुपये लेता है. इस फनी वीडियो में तब मजा आता है जब दूसरा इंसान, जो ओर्री खुद है, वह कहता है कि वह भी इसके लिए 20 लाख रुपये लेता है. इस तरह पहला इंसान यह कहता है कि- ‘चलो फिर मैं तुमको 20 लाख रुपये देगा और तुम मुझको 20 लाख देगा, यानी 20 लाख माइनस 20 लाख जीरो लाख, लेट्स क्लिक ए सेल्‍फी…' फिर दोनों पोज देकर सेल्‍फी लेते हैं. इस तरह आप फनी तरीके से बॉलीवुड BFF के साथ 20 लाख की सेल्‍फी बड़ी आसानी से मुफ्त में ले सकते हैं.

क्‍यों है चर्चा में

पिछले कुछ महीने से ऑरी का बॉलीवुड स्टार्स के साथ सेल्फी लेने का तरीका काफी वायरल हो रहा है. हाल ही में ओरी बिग बॉस में भी गए थे और सलमान खान से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि पार्टियों में सेल्फी लेने के लिए उन्हें 20-30 लाख रुपये दिए जाते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान के सामने थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर बोल दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: