
जैकलीन और वरुण धवन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिलीज हुआ 'जुड़वां 2' का तीसरा गाना
'ऊंची है बिल्डिंग 2.0' में जैकलीन और तापसी के साथ रोमांटिक हुए वरुण धवन
29 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'जुड़वां 2'
ये भी पढ़ें: OMG! सुबह 4 बजे संजय दत्त को आया मान्यता पर प्यार, ऐसे किया रोमांस

तापसी और जैकलीन के साथ वरुण धवन.
ये भी पढ़ें: Birthday Special: लीक वीडियो से गुपचुप शादी तक, जानें राधिका आप्टे से जुड़ी खास बातें
'ऊंची है बिल्डिंग 2.0' का म्यूजिक संदीप शिरोडकर ने दिया है. गाने के ऑरिजनल कम्पोजर अनु मलिक हैं, जिन्होंने इसे नेहा कक्कड़ के साथ गाया है, जबकि लिरिक्स देव कोहली की हैं.
देखें, गाने का वीडियो.
'जुडवां 2' डेविड धवन द्वारा निर्देशित है जिन्होंने साल 1997 में आई फिल्म 'जुड़वां' का निर्देशन किया था. 'जुड़वां' में सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा नजर आए थे, जबकि 'जुड़वां 2' में वरुण धवन के साथ जैकलीन और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 21 अगस्त को रिलीज हुआ था जिसे काफी तारीफें मिलीं. फिल्म का पहला गाना 'टन टना टन' हिट हो चुका है, जबकि दूसरा गाना सुनो गणपति बप्पा मोरिया.. को भी पसंद किया जा रहा है.
VIDEO: गणपति विसर्जन में जमकर थिरके रणबीर और ऋषि कपूर.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...