काजोल की बेटी न्यासा देवगन उन स्टार किड्स में से एक हैं, जो फिल्मों में डेब्यू किए बिना ही सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं. न्यासा देवगन की खूबसूरत तस्वीरें या वीडियोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. इसी क्रम में न्यासा की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे अपने दोस्तों संग वेकेशन एन्जॉय करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों में हमेशा की तरह न्यासा का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है. फोटोज में न्यासा अपने कुछ दोस्तों के साथ देखी जा सकती हैं.
इन तस्वीरों को वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. फोटोज में आप देख सकते हैं कि न्यासा अपने दोस्तों के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. फोटोज में ओरी को भी देखा जा सकता है, जो जान्हवी और सुहाना के भी अच्छे दोस्त हैं. बता दें, न्यासा अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. वूम्पला के अकाउंट से एक के बाद एक तीन तस्वीरें सामने आई हैं. जहां पहली फोटो में सभी के हाथों में लालटेन नजर आ राहा है, जबकि दूसरी फोटो में सभी नीचे बैठे हुए पोज दे रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ये काजोल की बेटी बिलकुल नहीं लगती". तो एक अन्य ने लिखा, "लालटेन का प्रमोशन कर रहे हैं ये लोग". एक और लिखते हैं, "इनकी लाइफ ही मस्त है. बाकी तो बस जी रहे हैं". इस तरह से यूजर्स ने इन तस्वीरों पर ढेरों प्रतिक्रियाएं दी हैं.
ये भी देखें: सितारों से भरा आसमान: शिल्पा, करिश्मा और जान्हवी स्पॉट हुईं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं