बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह अकसर अपने अंदाज और काम से लोगों का दिल जीतती हुई नजर आती हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों में नोरा फतेही अपने डांस से खूब धमाल मचाती दिखाई देती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह रेड ड्रेस में 'दिलबर' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि नोरा फतेही पार्टी में एक हाथ में गिलास लिए अपने ही सॉन्ग दिलबर पर जबरदस्त अंदाज में थिरक रही हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें उनकी अदाएं और उनका अंदाज वाकई जबरदस्त लग रहा है. रेड ड्रेस में नोरा फतेही का लुक भी देखने लायक है. वहीं दिलबर सॉन्ग पर नोरा फतेही के डांस मूव्स भी कमाल के लग रहे हैं. उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. खास बात तो यह है कि कुछ ही देर पहले शेयर हुआ नोरा फतेही का यह वीडियो अब तक 67 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि इससे पहले भी नोरा फतेही के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए थे.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका एक गाना 'नाच मेरी रानी' रिलीज हुआ था, जिसमें वह पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ नजर आई थीं. इस गाने में नोरा फतेही का रोबोटिक्स लुक देखने लायक था. गाने ने यू-ट्यूब पर तो धमाल मचाया ही, साथ ही इसपर लोगों को भी थिरकने के लिए खूब मजबूर किया. नोरा फतेही के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आने वाली हैं. नोरा फतेही से जुड़ी फिल्म की क्लिप भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनकी एक्टिंग को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं