बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने बीते 26 अक्टूबर को शादी की थी. दोनों की शादियों की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर भी आए, जहां उन्होने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई खास बातें बताईं. 'द कपिल शर्मा शो' का ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अर्चना पूरन सिंह पूछती हुई नजर आ रही हैं कि दोनों में से पहला कदम किसने उठाया था. इसपर नेहा कक्कड़ ने पूरा वाक्या कपिल शर्मा के शो में बताया.
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने शो के दौरान नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से पूछा कि दोनों में से पहला कदम किसने उठाया था. इसपर नेहा ने जवाब देते हुए कहा, "हमारा जब शूट खत्म हुआ तो इन्होंने पूछा कि मेरी स्नैपचैट आईडी क्या है. उसके बाद से ही हमारी चैटिंग होनी शुरू हो गई." नेहा कक्कड़ की इस बात पर कपिल शर्मा ने पूछा कि अगर नेहा बोलतीं कि वह स्नैपचैट पर नहीं हैं तो आपका नेक्स्ट प्लान क्या था. कपिल के सवाल पर रोहनप्रीत ने कहा, "व्हॉट्सएप्प, कॉमन सेंस पाजी..." नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के इस वीडियो को अब तक 40 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की जोड़ी फैंस की भी पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. उनकी शादी में रोके, सगाई, मेहंदी, हल्दी और संगीत से लेकर फेरे और रिसेप्शन तक के फोटो और वीडियो जमकर वायरल हुए थे. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक साथ नेहू दा व्याह सॉन्ग में भी नजर आ चुके हैं, जिसमें दोनों की जोड़ी ने धमाल मचाकर रख दिया था. इसके अलावा हाल ही में रोहनप्रीत सिंह का भी एक्स कॉलिंग सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं