विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2023

आलिया भट्ट मना रही हैं 30वां बर्थडे, सासूमां नीतू कपूर ने 'बहूरानी' को इस अंदाज में किया विश, आप भी करेंगे तारीफ

नीतू कपूर ने अपनी बहू आलिया भट्ट के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की एक ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट मना रही हैं 30वां बर्थडे, सासूमां नीतू कपूर ने 'बहूरानी' को इस अंदाज में किया विश, आप भी करेंगे तारीफ
आलिया भट्ट को सासूमां नीतू कपूर ने किया बर्थडे विश
नई दिल्ली:

Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट आज यानी 15 मार्च को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए नए अंदाज में बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच गंगूबाई एक्ट्रेस को उनकी सासूमां यानी नीतू कपूर ने अलग अंदाज में विश किया है, जिसे देखकर आप भी सास बहू की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. रणबीर कपूर की मां के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

सासू मां ने किया विश

नीतू कपूर ने अपनी बहू आलिया भट्ट के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की एक ब्लैक आउटफिट में तस्वीर के साथ लिखा, हैप्पी बर्थडे बहूरानी, केवल प्यार और ढेर सारा प्यार. इसके साथ उन्होंने ताज का इमोजी भी एड किया है. इस तस्वीर को देखकर फैंस के मुंह से Aww निकले बिना नहीं रह पाएगा. 

rcvi3klo

पिता और बहन ने भी किया बर्थडे विश 

jb7gfodg

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक महेश भट्ट ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर आलिया भट्ट के बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "चमत्कार न केवल पवित्र मंदिरों में होते हैं बल्कि यहां, हमारे जीवन में भी होते हैं. आलिया एक चमत्कार है. जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे." तस्वीर के साथ उन्होंने एक दिल और रेनबो की इमोजी भी शेयर की है. इसके अलावा आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक्ट्रेस, अपनी और पिता महेश भट्ट की तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है. 

t1ulj1hg

बता दें, आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल साल 2022 को रणबीर कपूर से फैमिली और दोस्तों के बीच शादी की थी. यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसकी उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थीं. वहीं साल के अंत में उनकी बेटी राहा कपूर का भी जन्म हुआ था, जिसकी खबर उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर के साथ फैंस को दी थी. 

3utjnt8g

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में करण जौहर ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रैपअप होने की खबर फैंस को दी थी. इतना ही नहीं इस न्यूज के साथ करण जौहर ने सेट से रणवीर सिंह, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com