विज्ञापन

IPL मैच में लगा ग्लैमर का तड़का, 80 के दशक की ये एक्ट्रेस मैच देखने पहुंची स्टेडियम

मैदान के किनारे से लेकर सोशल मीडिया तक नजरें बस नीलम और सीमा पर टिकी थीं. क्योंकि सच कहें तो जब बॉलीवुड वाइव्स मैदान में उतरती हैं तो क्रिकेट का अंदाज ही कुछ और हो जाता है.

IPL मैच में लगा ग्लैमर का तड़का, 80 के दशक की ये एक्ट्रेस मैच देखने पहुंची स्टेडियम
IPL मैच का लुत्फ लेने पहुंचीं बॉलीवुड वाइव्स
नई दिल्ली:

क्रिकेट मैच को एक ग्लैमरस नाइट आउट में बदलना हो तो नीलम कोठारी और सीमा सजदेह पर पूरा भरोसा किया जा सकता है. Fabulous Lives of Bollywood Wives की ये सितारे जयपुर में हुए आईपीएल मैच में नजर आईं. अपने सहज स्टाइल और जबरदस्त एनर्जी के साथ और हां पूरा माहौल ही अलग था. दोनों को हंसते, पोज देते और हर ओवर को द ड्रीम लाउंज से एन्जॉय करते हुए देखा गया जो DreamSetGo द्वारा तैयार किया गया स्टेडियम का सबसे एक्सक्लूसिव हॉस्पिटैलिटी जोन है. केवल इन्वाइट पर मिलने वाली एंट्री, फ्रंट-रो से पिच का नजारा और फाइव स्टार एक्सपीरियंस के साथ. इस लाउंज ने आराम और स्टाइल का परफेक्ट मिक्स पेश किया.

IPL मैच का लुत्फ लेते बॉलीवुड सितारे

IPL मैच का लुत्फ लेते बॉलीवुड सितारे

लाउंज में रॉयल्स डगआउट का एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस भी शामिल है जहां राजस्थान रॉयल्स के लीडर्स एक खास बातचीत करते हैं. शानदार खाने से लेकर रिफ्रेशिंग और लक्जरी फील तक यह ग्लैमरस जोड़ी के लिए वीआईपी मोड में मैच देखने का आइडल ठिकाना था.

मैदान के किनारे से लेकर सोशल मीडिया तक नजरें बस नीलम और सीमा पर टिकी थीं. क्योंकि सच कहें तो जब बॉलीवुड वाइव्स मैदान में उतरती हैं तो क्रिकेट का अंदाज ही कुछ और हो जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: