नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी धूम धाम से हो गई है. वहीं शादी के बाद दोनों की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है. नयनतारा ने लाल जोड़ा पहना हुआ है तो वहीं विग्नेश शिवन साउथ इंडियन कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं. हाल ही में कपल की शादी की तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ देखा जा सकता है की विग्नेश शिवन रोमांटिक अंदाज में अपनी पत्नी को किस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
Many congratulations to this beautiful couple! Wishing you amazing years ahead filled with love, light, happiness and togetherness#Nayanthara @VigneshShivN #WikkiNayanWedding #WikkiNayan #nayanwikki #Nayan #Nayantharawedding #NayantharaVigneshShivan pic.twitter.com/nMUa7vWtjH
— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) June 9, 2022
शादी में था लजीज़ साउथ इंडियन फूड
नयनतारा ने अपनी शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी है. शानदार साउथ इंडियन लजीज खाने से लिस्ट ही भर गई है. बता दें की नयनतारा की शादी में कर्ड राइस, डोसा, रसम राइस आदी टेस्टी फूड आइटम रखे गए हैं. इसी के साथ ही डेजर्ट में मिल्क बादाम, पायसम आदी चीजें लिस्ट में शामिल हैं. खास बात यह है की नयनतारा ने अपनी शादी में अपने कल्चर को बखूबी निभाया है. जो फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.
शाहरुख के साथ फिल्म में आएंगी नजर
आपको बता दें नयनतारा शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में काम कर रही हैं. यह फिल्म अगले साल 2 जून 2023 में रिलीज होगी. एसआरके द्वारा हाल ही में शेयर किए गए टीजर में दोनों का धमाकेदार अंदाज देखा जा सकता है. यह फिल्म हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड में भी रिलीज की जाएगी.
VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने फैंस के साथ मनाया जन्मदिन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं