विज्ञापन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जब पहनाया गया था सुपरस्टार दिलीप कुमार का कोट, जेब में डाला हाथ तो...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टीवी में भी काम किया है. एक बार नवाज ने दिलीप कुमार का कोट पहना था और उसके बाद एक्टर को लेकर एक खुलासा किया था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जब पहनाया गया था सुपरस्टार दिलीप कुमार का कोट, जेब में डाला हाथ तो...
अपनी पॉकेट में हमेशा 2-3 प्रॉप्स डालकर रखते थे दिलीप कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं मगर उनसे जुड़ी कहानियां सेलेब्स अक्सर सुनाते रहते हैं. एक बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिलीप कुमार से जुड़ा किस्सा सुनाया था. जिसके बारे में शायद ही किसी को पता था. दिलीप कुमार के बारे में ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं.  नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार बताया था कि दिलीप साहब हमेशा अपनी पॉकेट में प्रॉप्स रखते थे. इतना ही नहीं उन्होंने एक बार दिलीप साहब का कोट भी पहना था.

दिलीप कुमार को लेकर सुनाया था एक किस्सा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक शो में बताया था कि एक बार जब मैं उनके यहां एक सीरियल कर रहा था जिसे सायरा बानो जी प्रोड्यूस कर रही थीं. शूट के दौरान हमे एक कोट की जरुरत थी तो मेरे लिए तुरंत कोट आ नहीं पाया तो मुझे दिलीप साहब का कोट पहनाया दिया गया. जब मैं कोट पहनकर एक्टिंग कर रहा था तो जब मैंने जेब में हाथ दिया तो आयते लिखीं हुईं थीं. उस कागज के रेशे हुए थे.

साथ में रखते थे प्रॉप्स

नवाज ने आगे कहा- मैंने जब पूछा ये क्या था तो सायरा बानो जी के भाई ने मुझे बताया कि दिलीप साहब हमेशा जब भी कोई रोल करते थे तो उनके पास उससे जुड़े 2-3 प्रॉप्स साथ में होते थे. वो पॉकेट में हाथ डालकर उस चीज को महसूस करते थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी आखिरी बार फिल्म हड्डी में नजर आए थे. इस फिल्म में वो किन्नर के किरदार में नजर आए थे. नवाज ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. नवाज ने हर बार की तरह अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया था. नवाज ने हाल ही में अपनी फिल्म मैं एक्टर हूं के बारे में जानकारी दी थी. फिल्म का पोस्टर उन्होंने शेयर किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: