अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) की शादी की कुछ तस्वीरें हाल ही में डिजाइनर अबू जानी (Abu Jani) और संदीप खोसला (Sandeep Khosla) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की थीं. अबू जानी और संदीप खोसला ने अपने डिजाइनिंग करियर के 33 साल पूरे होने पर श्वेता नंदा की तस्वीरें शेयर कीं. अबू जानी और संदीप खोसला ने श्वेता नंदा (Shweta Nanda) की कई तस्वीरें शेयर की थीं. जिनमें श्वेता अपनी मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ नजर आ रही हैं. एस तस्वीर को शेयर करते हुए डिजाइनर ने लिखा था कि ये तस्वीर नव्या के पैदा होने से 4 दिन पहले की है. जिस पर नव्या नवेली का बहुत ही जोरदार रिएक्शन आया है.
Prada Song में आलिया भट्ट के डांस ने उड़ा दिए होश, Youtube पर नहीं थम रहा देखने का सिलसिला
अबू जानी (Abu Jani) की इस पोस्ट पर श्वेता नंदा की बेटी नव्या नवेली (Navya Naveli) ने कमेंट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन देते हुए नव्या ने लिखा, OMG! जिस पर श्वेता ने हामी भरते हुए कहा, 'हां चार दिन बाद.' श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) की शादी 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा (Nikhil Nanda) के साथ हुई थी.
Video: जब अमिताभ बच्चन से पूछा 'KBC से आपकी जिंदगी बदली' तो बॉलीवुड के महानायक ने दिया ये जवाब
बता दें नव्या नवेली (Navya Naveli) और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) इंग्लैंड में क्लासमेट्स रह चुके हैं. नव्या फिलहाल न्यूयार्क की यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई कर रही हैं. हालांकि इस बात का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है कि नव्या आगे बॉलीवुड में एंट्री करेंगी या नहीं. लेकिन श्वेता बच्चन ने करण जौहर (Karan Johar) के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में नव्या के बॉलीवुड में आने की खबरों से इंकार किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं