विज्ञापन

नरगिस फाखरी ने सात समंदर पार कर ली शादी! सामने आई शादी की इनसाइड तस्वीरें, पति का है कश्मीर से कनेक्शन 

रणबीर कपूर की रॉकस्टार में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने शादी कर ली है. वहीं उनकी शादी की इनसाइड तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

नरगिस फाखरी ने सात समंदर पार कर ली शादी! सामने आई शादी की इनसाइड तस्वीरें, पति का है कश्मीर से कनेक्शन 
रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने रचाई शादी
नई दिल्ली:

रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर की रॉकस्टार में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने लॉन्ग टाइम पार्टनर टोनी बेग से शादी कर ली है. कपल की सीक्रेट वेडिंग लॉस एंजिल्स में हुई, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए. इस इंटिमेट वेडिंक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें से एक तस्वीर में कई मंजिल वाला शादी का केक दिखाया गया है, जिस पर "हैप्पी मैरिज" और कपल के नाम के पहले अक्षर लिखे हुए हैं. दूसरी तस्वीर में एक प्लेट पर कपल के नाम के पहले अक्षर "एनएफ और टीबी" लिखे हुए हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कपल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 

ईटाइम्स द्वारा एक सूत्र ने खुलासा किया कि नरगिस और टोनी ने इस बात का खास ध्यान रखा कि समारोह के दौरान कपल की कोई तस्वीर न ली जाए. सूत्र ने कहा, "यह एक बेहद निजी समारोह था, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे."

Nargis Fakhri is married to her bf Tony Beig
byu/ExtraStudy1399 inBollyBlindsNGossip

वेडिंग के बाद कपल अब स्विट्जरलैंड में हनीमून पर हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कपल 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं उन्होंने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखा. नरगिस फाखरी के पति की बात करें तो लॉस एंजिल्स में रहने वाले कश्मीरी मूल के व्यवसायी टोनी ज्यादातर लोगों की नजरों से दूर रहे हैं।

इससे पहले, बिना टोनी का नाम लिए नरगिस ने रिश्ते में होने की बात स्वीकार की थी. उन्होंने कहा, "मैं विस्तार से नहीं बताना चाहती, लेकिन हां, मेरे जीवन में कोई है. मैं बहुत खुश हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे बहुत से लोग प्यार करते हैं. मैं एक पार्टनर पर्सन हूं, इसलिए मुझे उन लोगों के साथ काम करना अच्छा लगता है, जिनकी मुझे परवाह है. और यह सिर्फ़ रिश्ते में ही नहीं है. नहीं, मैं कोई जुनूनी गर्लफ्रेंड नहीं हूं. मेरे साथ रहने वाले सभी लोग मेरी संगति को इतना पसंद करते हैं कि जब मैं आसपास नहीं होती हूं तो उन्हें मेरी याद आती है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: