विज्ञापन

सुभाष घई की इस फिल्म में काम करना चाहते थे नाना पाटेकर और अनिल कपूर, लेकिन इस वजह से बाजी मार ले गए संजय दत्त

सुभाष घई की 1993 में एक फिल्म रिलीज हुई थी. जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार काम करना चाहते थे. लेकिन बॉलीवुड डायरेक्टर ने संजय दत्त को कास्ट किया. बता सकते हैं नाम?

सुभाष घई की इस फिल्म में काम करना चाहते थे नाना पाटेकर और अनिल कपूर, लेकिन इस वजह से बाजी मार ले गए संजय दत्त
संजय दत्त के इस रोल को करना चाहते थे कई दिग्गज एक्टर
नई दिल्ली:

Khalnayak: बात 1990 के दशक की है. सुभाष घई एक फिल्म बना रहे थे. ये कहानी एक गुमराह युवक की थी. सुभाष घई ने इस फिल्म को लेकर कई सितारों से बात की. जिससे भी बात की, वह फिल्म में काम करने को तुरंत तैयार हो जाता. इनमें नाना पाटेकर, आमिर खान और अनिल कपूर के नाम प्रमुखता से आते हैं. लेकिन किन्हीं वजहों से सुभाष घई इन सुपरस्टार्स को अपनी फिल्म में कास्ट नहीं कर सके. यह मौका गया तो संजय दत्त के पास. संजय दत्त को फिल्म के लिए चुनने के पीछे एक खास वजह भी थी. ये फिल्म थी 1993 में रिलीज हुई खलनायक. खलनायक फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे.

नाना पाटेकर को करना चाहते थे साइन

नाना पाटेकर से सुभाष घई मेन रोल को लेकर बात कर रहे थे. एक समय पर सुभाष घई किसी मिड्ल ऐज शख्स को हायर करना चाहते थे और फिल्म का बजट बहुत कम होने वाला था. सुभाष घई ने नाना पाटेकर को कहा कि तैयार हो जाओ, मैं तुम्हे साइन करने वाला हूं. लेकिन जब सुभाष घई ने कहानी लिखी तो उनको एहसास हुआ कि इस किरदार में एक गुमराह युवा की आवश्यकता थी. नाना पाटेकर सुभाष घई की बात मान समझ गए और ओके कह दिया लेकिन उनके खिलाफ मन में बात रख ली. अनिल कपूर भी संजय दत्त वाला रोल करना चाहते थे.

संजय दत्त की फिल्म का बजट और कलेक्शन

जैकी श्रॉफ के किरदार को पहले आमिर खान को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था और वो नेगेटिव रोल निभाना चाहते थे. मगर सुभाष घई ने मना कर दिया जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी. खलनायक के बजट की बात करें तो यह लगभग दो करोड़ 50 लाख बताया जाता है. जबकि इसने 21 करोड़ 50 लाख का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस तरह यह 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राज शांडिल्य- विमल लाहोटी की 'कथावाचक फिल्म्स' का लालबागचा राजा में लॉन्च, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी ये पहली फिल्म
सुभाष घई की इस फिल्म में काम करना चाहते थे नाना पाटेकर और अनिल कपूर, लेकिन इस वजह से बाजी मार ले गए संजय दत्त
44 साल पुरानी इस तस्वीर में मौजूद है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक तो कहलाता है बॉलीवुड का बैडमैन
Next Article
44 साल पुरानी इस तस्वीर में मौजूद है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक तो कहलाता है बॉलीवुड का बैडमैन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com