
महाकुंभ मेले में माला बेचने से लेकर अब एक्ट्रेस बन चुकीं मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. भले ही उन्होंने अभी बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं दी लेकिन इंस्टाग्राम पर रील बनाकर उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है. सोशल मीडिया यूजर्स को मोनालिसा की रील्स का इंतजार रहता है और मोना भी अक्सर ही रील्स शेयर करती रहती हैं. फिलहाल हम आपको उनकी एक ऐसी रील दिखाने जा रहे हैं जिसमें मोना ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक केमिस्ट्री की याद दिला दी.
सलमान-ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म
मोनालिसा लाल साड़ी पहने, मोतियों की माला गले में डाले सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'आंखों की गुस्ताखियां' पर परफॉर्म करती नजर आईं. मोनालिसा के एक्सप्रेशन कमाल के लगे और वह देखने में भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस पोस्ट पर फैन्स भी मोना के लुक की तारीफ करते नजर आए.
बता दें कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक दूसरे के साथ आखिरी बार फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ही नजर आए थे. संजय लीला के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 18 जून 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म के लीड स्टार्स में सलमान, ऐश्वर्या और अजय देवगन शामिल थे.
वर्कफ्रंट पर क्या है अपडेट
मोनालिसा महाकुंभ से एक फिल्म तक पहुंच गईं और अब उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है. सनोज मिश्रा ने मोना को 'डायरीज ऑफ मणिपुर' नाम की एक फिल्म में रोल ऑफर किया था. अब इसी फिल्म का काम शुरू हो चुका है. शूटिंग उत्तर प्रदेश के इटावा में चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं