विज्ञापन

ना डांस ना मेकअप... महाकुंभ की मोनालिसा का ये वीडियो देख चुके हैं 80 हजार से ज्यादा लोग, फैंस बोले- सिंपल ही अच्छी

वायरल गर्ल मोनालिसा के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनकी एक मेकओवर की वीडियो वायरल हो रही है. जिसके व्यूज मिलियन में हैं.

ना डांस ना मेकअप... महाकुंभ की मोनालिसा का ये वीडियो देख चुके हैं 80 हजार से ज्यादा लोग, फैंस बोले- सिंपल ही अच्छी
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का मेकओवर वीडियो देख चौंके लोग
नई दिल्ली:

महाकुंभ में IITian बाबा से लेकर अपनी आंखों की वजह से मोनालिसा तक कई लोग वायरल हुए हैं. पूरे महाकुंभ में सोशल मीडिया पर ये ही लोग छाए रहे. कुंभ में आकर मोनालिसा की किस्मत तो इतनी चमक गई कि लोग उनके दीवाने हो गए है और उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर तक मिल गया है. मोनालिसा का लुक अब पूरी तरह से बदल चुका है. उनके मेकओवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मिलियन में व्यूज मिल गए हैं.

मेकओवर वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में मोनालिसा तैयार होती हुईं नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड कलर का सूट पहना हुआ है और गले में बहुत सारी माला भी पहनी हुई हैं. मेकअप में मोनालिसा बहुत प्यारी लग रही हैं और उन्हें फूलों का टियारा पहनाया हुआ है. मोनालिसा की स्माइल देखकर उनके फैंस दीवाने हो रहे हैं. वो हंसते हुए बहुत क्यूट लग रही हैं.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

मिले 9 मिलियन व्यूज

मोनालिसा के इस वीडियो को 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं उनके इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक भी किया हुआ है. लोग कमेंट करके उनके नए लुक की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- वो मेकअप के बिना भी खूबसूरत लगती हैं. दूसरे ने लिखा- वो नेचुरली ही खूबसूरत है. उसे मेकअप की कोई जरूरत नहीं है. एक ने लिखा- मेकअप से उनकी खूबसूरती खराब कर दी.

बता दें मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दिया है. मोनालिसा उनकी फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में शिवरात्रि के मौके पर मोनालिसा नेपाल गई थीं. जहां पर एक इवेंट में उन्हें बुलाया गया था. नेपाल से मोनालिसा के कई वीडियो वायरल हुए थे. जिसमें वो ठुमके लगाते हुए नजर आईं थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: