
'मोहनलाल' फिल्म में मंजू वारियर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंजू वारियर हैं लीड रोल में
मोहनलाल की बनी हैं फैन
विशु पर रिलीज होगी फिल्म
करीना कपूर के साथ Flirt करना इस एक्टर को पड़ा भारी, भड़के ट्विटर यूजर्स ने यूं सुनाई खरी-खोटी
‘मोहनलाल’ के फैन के रोल में मंजू वारियर हैं, और वे मीनूकुट्टी का किरदार निभा रही हैं जो मोहनलाल की जबरदस्त फैन है. टीजर में ही इस बात का इशारा मिल जाता है कि वे मोहनलाल की किस कद्र दीवानी हैं. मीनूकुट्टी का जन्म उसी दिन हुआ था जिस दिन मोहनलाल की पहली फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म के राइटर-डायरेक्टर साजिद याहिया हैं. फिल्म विशु के मौक पर रिलीज होगी.
Video: NDTV से खास बातचीत: 'बागी' टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी
मंजू वारियर ने 16 साल की उम्र में ‘साक्ष्यम (1995)’ से मलयालम फिल्मों में करियर शुरू किया था. मंजू राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता भी हैं. मंजू ने 1998 में एक्टर दिलीप से शादी की थी और शादी के बाद फिल्मी करियर छोड़ दिया था. लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया और फिर उन्होंने ‘हाउ ओल्ड आर यू?’ के साथ एक्टिंग करियर में वापसी की. लेकिन ‘मोहनलाल’ के फैन का किरदार वे दिलचस्प अंदाज में निभा रही हैं, और इसे पॉजिटिव बताया जा रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं