
मॉडल और एक्ट्रेस मरीना कुंवर जिन्होंने लगाए राम रहीम पर गंभीर आरोप.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक्ट्रेस मरीना कुंवर ने कहां- गलत तरीके से छूता था राम रहीम.
मरीना बोलीं- मुझे दिया था फिल्म का ऑफर.
मरीना के बॉयफ्रेंड ने भी किए कई खुलासे.
पढ़ें- राम रहीम को आजीवन कारावास दिलाने के लिए कोर्ट पहुंचीं पीड़िताएं
मरीना के बॉयफ्रेंड ने भी लगाए आरोप
मॉडल के बॉयफ्रेंड ने भी हनीप्रीत पर कई आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि हनीप्रीत उसे फोन करती थी और उनके साथ रिलेशनशिप में आना चाहती थी. मरीना की मानें तो राम रहीम से करीब होने के कारण हनीप्रीत उनसे काफी नफरत करती थी.
पढ़ें- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की 'बेटी' हनीप्रीत इन कारणों से देती रही पुलिस को चकमा
मरीना का आरोप- गलत तरीके से छूता था राम रहीमTruth always prevail. Watever I hv been speaking frm last 2 days, I m worried but nt scared. I need support of everyone guys in tis journey. pic.twitter.com/eb2bsP475p
— Marina kuwar (@marinakuwar) October 4, 2017
मरीना ने कई ऐसे खुलासे किए हैं जो चौकाने वाले हैं. मरीना ने कहा कि जब वो उनके पास गई तो उन्होंने मुझे गले लगाया. जो उन्हें काफी अनकन्फर्टेबल लगा. जिसके बाद राम रहीम ने उन्हें गलत तरीके से छूने लगा. मरीना से वो जब भी मिलते तो 'यू आर माई लव चार्जर' गाना गाया करते थे. मरीना ने कहा कि एक बार वो उन्हें बेडरूम में ले गए और पैसों और किसी भी चीज की चिंता न करने को कहने लगे.
पढ़ें- गुरमीत राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत को अदालत ने भेजा 6 दिन की पुलिस रिमांड पर
'हनीप्रीत के सामने करता था ये हरकत'
मरीना का कहना है कि जब भी वो बाबा राम रहीम से मिलतीं तो हमेशा राम रहीम के साथ हनीप्रीत हुआ करती थी. वो सारी हरकतें हनीप्रीत के सामने किया करता था. जिससे हनीप्रीत को भी कोई दिक्कत नहीं होती थी. राम रहीम जब मरीना से मिलता तो खूब हंसाने की कोशिश करता था और इंटरनेट पर भी संपर्क करने की कोशिश करता था.
बता दें कि अगस्त महीने में डेरा प्रमुख राम रहीम को दो साध्वियों के रेप के मामले में दोषी ठहराने के बाद कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद जब राम रहीम को जेल भेजा गया तब हनीप्रीत उनके साथ थी. लेकिन सजा सुनाए जाने के बाद जिस प्रकार से समर्थकों ने पंचकुला में उत्पात मचाया और पूरा शहर जला दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं