
परसिस खंबाटा का जन्म 2 अक्टूबर, 1948 को मुंबई में हुआ था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1965 में परसिस खंबाटा ने जीता मिस इंडिया का खिताब
फ्लॉप रहीं बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बंबई 'रात की बाहों में'
लेफ्टिनेंट इलिया के रोल की खातिर मुंडवाया सिर
पढ़ें: दीपिका की याद में खोईं उनकी xXx को-स्टार, एक्ट्रेस बोलीं- मिलने आ जाओ
पढ़ें: 'जुड़वां 2' देखने से पहले जान लें फिल्म की ये Funny Mistakes
भारत में लोकप्रिय रहीं परसिस खंबाटा 'स्टारट्रैकः द मोशन पिक्चर' के जरिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कामयाब रहीं. बात 1979 की है. 'स्टारट्रैकः द मोशन पिक्चर' में लेफ्टिनेंट इलिया के रोल की खातिर हजारों लोग ऑडिशन के लिए आए थे. चुना गया परसिस खंबाटा को. इस रोल के साथ जुड़ी एक दिलचस्प शर्त थी, सिर को मुंडवाना. परसिस खंबाटा ने इस रोल के लिए चुटकी में हां कर दी.
इस तरह वे सिनेमा के इतिहास में अपने इस किरदार की वजह से अमर हो गई. परसिस खंबाटा विश्व सिनेमा की पहली बाल्ड (गंजी) फिल्म हीरोइन थीं और उन्होंने ऐसा करके इतिहास बनाया था. वे पहली भारतीय थीं जिन्हें ऑस्कर पुरस्कार विजेता को देने का मौका मिला था. यही नहीं, उन्हें जेम्स बॉन्ड फिल्म ऑक्टोपसी (1983) में लीड रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि वे कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगी जो भारतीय मर्यादाओं के खिलाफ होगा.
18 अगस्त, 1998 को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं