बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति और भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी बाकी सेलिब्रिटी की तरह लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कर रहे हैं और घर पर ही समय बिता रहे हैं. दोनों नियमित अंतराल पर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव हेतु जागरूक कर रहे हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में अनुष्का, कोहली की टांग खींचती नजर आ रही थीं और कह रही थीं, "कोहली, ऐ कोहली, चौका मार ना, क्या कर रहा है."
अनुष्का (Anushka Sharma Video) की बात सुनकर विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद ही अजीब-सा रिएक्शन देते हैं. अब अनुष्का और विराट के इस वीडियो पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मीम वीडियो में अनुष्का की आवाज पर दूसरी आवाज लगा दी गई है. वीडियो में एक्ट्रेसअनुष्का शर्मा कहती नजर आ रही हैं, "ऐ कोहली, कोहली, पोछा मार ना पोछा, कढ़ाई धो ली."
वीडियो में एक्ट्रेस अनुष्का (Anushka Sharma) आगे कह रही हैं, "छौंका मार, मसूर की दाल का साथ में चावल बनाइयो." अनुष्का और विराट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें, वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा था, "मुझे लग रहा है कि इन दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के मैदान को मिस कर रहे हैं. क्योंकि मैदान पर लाखों फैन्स का उन्हें बहुत प्यार मिलता है. उन्हें इस एक विशेष प्रकार के प्रशंसक को भी विशेष रूप से याद करना चाहिए. तो मैंने उन्हें एक्सपीरियंस कराया."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं