विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2022

आलिया और रणवीर की शादी का जेठा लाल और शहनाज कनेक्शन, जान कर हंस पड़ेंगे आप

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस हफ्ते शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की खबरें मीडिया की सुर्खियों में है.

आलिया और रणवीर की शादी का जेठा लाल और शहनाज कनेक्शन, जान कर हंस पड़ेंगे आप
आलिया रणवीर की शादी की तैयारियां जोरों पर
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस हफ्ते शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की खबरें मीडिया की सुर्खियों में है. पपराजी उनके घर के आगे मंडरा रहे हैं और एक एक गतिविधि को कवर कर रहे हैं. ऐसे में इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम बन रहे हैं. आलिया और रणबीर की दूल्हा और दुल्हन के रूप में फोटोशॉप की गई तस्वीरों ने भी इंटरनेट पर बाढ़ ला दी है. दोनों की शादी फंक्शन शुरू हो चुकी है.  

उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं. एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, 'एक और बैचलर ट्रैप में चला गया.. दिल दहला देने वाला #RanbirKapoor #RanbirAliaWedding. इसके साथ शहनाज की फोटो शेयर की गई है और लिखा है- लड़कियां ऐसी होती हैं. साथ में शहनाज़ गिल की 'क्या करूं, मैं मर जाऊं पर मीम बना है. एक और फैन ने लिखा है-  शादी को कवर करते समय पापराज़ी को कितना काम मिलेगा. लिखा है, रणबीर आलिया ने शादी की तारीख की घोषणा की.

बॉलीवुड के कुछ न्यूज साइट्स के नाम के साथ नासा के वैज्ञानिकों की एक फोटो मंगल ग्रह पर अपने रोवर के सफल लैंडिंग का जश्न मनाते हुए शेयर किया गया है. इसे शेयर कर के दिखाया गया है कि फिल्म कवर करने वाली मीडिया रणवीर और आलिया की शादी की खुशी वैसे ही है, जैसे रोवर के सफल लैंडिंग पर हुई थी. 

कई अन्य यूजर ने इस मीम पर रिएक्शन दिया है. नोटों के बिस्तर पर सो रहे एक शख्स की तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया है, "मनीष मल्होत्रा इऩ दिनों ऐसे होगा. 

वहीं एक अन्य यूजर ने परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फोटो शेयर कर के लिखा है- साब्यसाची हेडक्वाटर्स, पैसा ही पैसा होगा. 

एक यूजर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल (दिलीप जोशी) की मेकशिफ्ट टेंट में खाना बनाते हुए तस्वीर शेयर की. फोटो को ट्विटर पर कैप्शन दिया गया, “#RanbirAliaWedding. रणबीर और आलिया के घर के सामने मीडिया.

ये भी देखें : मेहंदी फंक्शन के लिए पहुंचे आलिया के पापा महेश भट्ट और बहन पूजा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com