विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2024

मिलिए रियल लाइफ Barbie से, कभी सर्कस में ली ट्रेनिंग तो कभी एक साथ की तीन नौकरियां आज फिल्में करती हैं अरबों में कारोबार

फिल्मी पर्दे पर बार्बी (Barbie) का ये क्यूट किरदार निभाया मार्गोट रोबी (Margot Robbie) ने. उनकी इस मूवी को पहले तो जबरदस्त टक्कर मिली ओपनहाइमर से लेकिन उसके बाद भी बार्बी ने पहचान बना ही ली.

मिलिए रियल लाइफ Barbie से, कभी सर्कस में ली ट्रेनिंग तो कभी एक साथ की तीन नौकरियां आज फिल्में करती हैं अरबों में कारोबार
रियल लाइफ Barbie है ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बार्बी के नाम से मशहूर डॉल दुनिया भर की तकरीबन हर बच्ची की फेवरेट है. यही बार्बी (Barbie) जब कहानी बनकर फिल्म में ढली और पर्दे पर उतरी, तब भी दुनियाभर में तहलका मचाने में कामयाब रही. फिल्मी पर्दे पर बार्बी का ये क्यूट किरदार निभाया मार्गोट रोबी (Margot Robbie) ने. उनकी इस मूवी को पहले तो जबरदस्त टक्कर मिली ओपनहाइमर से लेकिन उसके बाद भी बार्बी ने पहचान बना ही ली. मार्गोट रोबी इस किरदार से दुनियाभर में फेमस हो गईं. हालांकि इस फिल्म से पहले भी मार्गोट रोबी अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रही हैं और कंट्रोवर्सी का शिकार भी हुई हैं. वैसे तो उनका नाम कई हॉलीवुड हीरोज के साथ जुड़ता रहा, लेकिन विल स्मिथ के साथ उनकी कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद खूब हल्ला भी मचा.

मैन इन ब्लैक के साथ बार्बी

दोनों के बीच अफेयर्स की खबरों ने जोर पकड़ा फोकस मूवी की शूटिंग के दौरान. फिल्म सुसाइड स्क्वाड की शूटिंग के दौरान भी दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त दिखाई दी. हालांकि दोनों यही कहते रहे कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और विल स्मिथ और जैड स्मिथ के बीच इससे कोई तनाव नहीं है.

बार्बी ने जीते कई पुरस्कार

विल स्मिथ के अलावा भी मार्गोट रोबी का नाम कई हीरोज के साथ जुड़ चुका है जिसमें कुछ अटकलें ही साबित हुईं. डेली मेल के मुताबिक मार्गोट रोबी और हेनरी एटकिन डेट कर रहे थे. इसके बाद मार्गोट रोबी का नाम अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड और टाइटैनिक मूवी स्टार लियोनार्डो डीकैप्रियो से भी जुड़ा. साल 2016 में मार्गोट रोबी ने टॉम एकरली से शादी कर ली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com