
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई एक्सपेरिमेंट और बेहतरीन फिल्में की, वह कई दशकों से हिंदी फिल्म सिनेमा में एक्टिव हैं और अभी भी काम करते हैं. बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन ने कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, जिनके साथ उनकी जोड़ी काफी फेमस हुईं. आज हम एक ऐसी हीरोइन के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन की मां से लेकर बीवी तक का रोल निभाया और वह उम्र में भी उनसे 5 साल बड़ी हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं वहीदा रहमान की, जो 70s के दौर की फेमस एक्ट्रेस रही हैं.
अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान की जोड़ी
सबसे पहले अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान के एज गैप की बात करें, तो अमिताभ बच्चन का जन्म और 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था, वह समय 82 साल के हैं. वहीं, वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को हुआ था, जो इस समय 87 साल की हैं. इस हिसाब से वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन से 5 साल बड़ी हैं. मजेदार बात तो यह है वहीदा रहमान ने एक फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाई और कई फिल्मों में उनकी मां भी बनी थीं.

मां से लेकर बीवी तक का वहीदा रहमान ने निभाया रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस वहीदा रहमान में फिल्म कभी-कभी में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन अमित मल्होत्रा और वहीदा रहमान अंजलि मल्होत्रा के रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म में राखी गुलजार और शशि कपूर भी थे. इसी तरह से वहीदा रहमान ने 1978 में आई फिल्म त्रिशूल में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था. नमक हलाल और कुली जैसी फिल्मों में भी वह अमिताभ बच्चन की मां के रोल में नजर आ चुकी हैं. एक समय था जब वहीदा रहमान बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करती थीं और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की थीं, लेकिन 40 साल की उम्र के बाद उन्हें लीड रोल मिलना बंद हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं