एमसी स्टैन शाहरुख खान की जवान में लगाएंगे रैप का तड़का, पढ़ें क्या है बिग बॉस 16 के विजेता की तैयारी

एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर रहे हैं और अब खबर आ रही है कि वह शाहरुख खान की फिल्म जवान से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं.

एमसी स्टैन शाहरुख खान की जवान में लगाएंगे रैप का तड़का, पढ़ें क्या है बिग बॉस 16 के विजेता की तैयारी

एमसी स्टैन शाहरुख खान की जवान से बॉलीवुड में रखेंगे कदम

नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन के फैंस को खुश करने वाली खबर है. बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टैन की लॉटरी लग गई है. एक तरफ जहां उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा तगड़ी हुई है तो वहीं, वह पहले से भी ज्यादा फेमस हो गए हैं. एमसी स्टैन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि वह शाहरुख खान की मूवी 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, स्टैन, 'जवान' के एक गाने में नजर आ सकते हैं. इस खबर के बाद एमसी के फैंस की खुशी देखने ही लायक बन रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' में एमसी स्टैन नजर आ सकते हैं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग महाराष्ट्र में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में पुणे मेट्रो को भी दिखाया गया है. अब चूंकि राज्य में एमसी स्टैन की अच्छी-खासी फॉलोइंग है. ऐसे में 'जवान' के संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर फिल्म के किसी सॉन्ग में एमसी स्टैन की आवाज शामिल कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले बिग बॉस-16 की ही फेम प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर भी खबर आई थी कि वो किंग खान की इसी फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि 'जवान' में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आने वाली हैं. फिल्म इसी साल 2 जून को रिलीज होने जा रही है. शाहरुख खान की फिल्म में अल्लू अर्जुन भी कैमियो रोल में दिखाई दे सकते हैं. हालांकि नई रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने कैमियो करने से इनकार कर दिया है. 'पुष्पा 2' की शूटिंग में बिजी होने के चलते उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट किया है.