विज्ञापन

मास्टर बिट्टू का 40 साल बाद बदला रंग-रूप और हुलिया, अमिताभ बच्चन की परछाई बन मिली पहचान, अब देख लेंगे तो कहेंगे- ये कौन है?

अस्सी के दौर में जब अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना का जलवा था, उनकी लगभग हर फिल्म में एक प्यारा सा बच्चा यानी मास्टर बिट्टू जरूर दिखता था.

मास्टर बिट्टू का 40 साल बाद बदला रंग-रूप और हुलिया, अमिताभ बच्चन की परछाई बन मिली पहचान, अब देख लेंगे तो कहेंगे- ये कौन है?
मास्टर बिट्टू की 40 साल बाद फोटो वायरल
नई दिल्ली:

70 और 80 के दशक की फिल्मों में बड़े सुपरस्टारों का जलवा था. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना की फिल्में लोगों को जमकर एंटरटेन करती थी. इस दौर में सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उस वक्त मास्टर बिट्टू छाया हुआ था. वही मास्टर बिट्टू जिसे देखकर आज भी जहन में सबसे पहले अमिताभ बच्चन का नाम आ जाता है. दरअसल आज हम एक ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट की बात कर रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में ज्यादातर अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया है. बचपन में सुपर क्यूट नजर आने वाले मास्टर बिट्टू अब कैसे दिखने लगे हैं और क्या करते हैं चलिए आपको बताते हैं.

अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल करके मिली शोहरत

मास्टर बिट्टू 70 के दशक की फिल्मों में सुपरस्टार्स के बचपन का रोल प्ले करने में माहिर था. अमिताभ के बचपन का रोल उनको कई बार मिला और इसी के चलते उन्हें काफी नेम और फेम मिला. इतना ही नहीं धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ मास्टर बिट्टू को कई फिल्में मिली. मास्टर बिट्टू तो इनका स्क्रीन नेम था, इनका असली नाम है विशाल देसाई. याराना, चुपके चुपके, अनोखा बंधन, अपनापन जैसी सुपरहिट फिल्मों में लोगों को क्यूट विशाल देसाई काफी पसंद आए. उस दौर की लगभग हर दूसरी फिल्म में मास्टर बिट्टू नजर आते थे और उनको चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काफी पॉपुलैरिटी भी मिली.

Latest and Breaking News on NDTV

विशाल देसाई ने बाल कलाकार बनकर खूब नाम और पैसा कमाया. लेकिन जब उनको बाल कलाकार के रोल मिलने बंद हो गए तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया. वो चाहते तो एक्टर के रूप में आगे बढ़ सकते थे. लेकिन उन्होंने फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाने की सोची. बड़े होने पर विशाल देसाई टीवी इंडस्ट्री की तरफ मुड़ गए और उन्होंने कई टीवी सीरियल डायरेक्ट किए.

क्या करते हैं विशाल देसाई?

विशाल देसाई ने हेमा मालिनी के साथ सीरियल कामिनी दामिनी को भी असिस्ट किया. इसके साथ ही विशाल ने बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस को ज्वाइन किया और उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया. इन फिल्मों में अनिल कपूर की फिल्म विरासत, अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ, बाबुल और बागबान भी शामिल है. फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ साथ विशाल एक बड़े एंटरटेनमेंट चैनल में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर भी काम कर रहे हैं. 2019 में विशाल ने वीरगति नामक फिल्म डायरेक्ट की थी. ये फिल्म मराठी और हिंदी में जी 5 पर स्ट्रीम की गई थी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
शाहरुख की 'ऐना' को 31 साल बाद देख उड़े फैंस के तोते, नहीं कर पाए आंखों पर यकीन, बोले- ये तो इतनी क्यूट थी
मास्टर बिट्टू का 40 साल बाद बदला रंग-रूप और हुलिया, अमिताभ बच्चन की परछाई बन मिली पहचान, अब देख लेंगे तो कहेंगे- ये कौन है?
धर्मेंद्र भी हेमा मालिनी की इस हमशक्ल को देख हो जाएंगे कंफ्यूज, वही चेहरा देख फैंस भी खा गए धोखा, बोले- ड्रीम गर्ल 2
Next Article
धर्मेंद्र भी हेमा मालिनी की इस हमशक्ल को देख हो जाएंगे कंफ्यूज, वही चेहरा देख फैंस भी खा गए धोखा, बोले- ड्रीम गर्ल 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com