Maroon Color Sadiya Fasal Movie Video Song: इन दिनों भोजपुरी फिल्म फसल का एक गाना है जिसने हर ओर धूम मचा कर रखी है. भोजपुरी की सुपरस्टार जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का यह गाना है मरून कलर सड़िया. इस भोजपुरी गाने ने फैन्स के बीच कुछ इस कद्र जगह बनाई है कि इसे देखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोजपुरी फिल्म फसल का यह गाना सादगी भरा है और इसमें निरहुआ और आम्रपाली दुबे का अंदाज भी खूब पसंद किया जा रहा है. फसल फिल्म का गाना मरून कलर सड़िया लगातार यूट्यूह पर व्यूज के नए रिकॉर्ड बना रहा है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 14 मिलियन व्यूज (यानी 14 करोड़) कगा आंकड़ा पार कर चुका है. यही नहीं, ये भोजपुरी गाना यूट्यूब पर म्यूजिक कैटेगरी में टॉप 10 की लिस्ट में छठे नंबर पर है. इस तरह इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मरून कलर सड़िया सॉन्ग में भोजपुरी के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे हैं. भोजपुरी फिल्म फसल का यह गाना खूब पसंद किया जा रहा है और फिल्म में दोनों की एक्टिंग को जमकर तारीफ मिल रही है. बता दें कि फसल के डायरेक्टर पराग पाटिल हैं. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है.
मरून कलर सड़िया सॉन्ग वीडियो
फसल ने साबित कर दिया है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कंटेंट को लेकर काफी बदलाव आया है. कुछ ऐसी फिल्में बन रही हैं जो फैमिली ड्रामा हैं और दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. फसल फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जबकि फिल्म का ये गाना मार्च को यूट्यूब पर रिलीज किया था. इस वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रही है. एक शख्स ने इस असली भोजपुरी सॉन्ग बताया है और पूरी टीम को बधाई दी है. वहीं एक ने इसे मास्टरपीस बताया है. इस तरह यूजर इस गाने की तारीफ कर रहे हैं. फिर सोशल मीडिया पर भी इस पर रील बन रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं