विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2025

बेबी जॉन को धूल चटा गई साउथ की ये खतरनाक एक्शन फिल्म, कमा डाले इतने करोड़

यह आंकड़ा इस साल के किसी भी डब्ड साउथ इंडियन बड़ी फिल्मों जैसे वेट्टैयन और कैप्टन मिलर से कहीं बेहतर है. दरअसल, फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 12 करोड़ के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है.

बेबी जॉन को धूल चटा गई साउथ की ये खतरनाक एक्शन फिल्म, कमा डाले इतने करोड़
मार्को का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
नई दिल्ली:

मलयालम फिल्म मार्को का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. यह फिल्म अपने एक्शन की वजह से हर दिन सुर्खियां बटोर रही है. 17 दिनों में मार्को का हिंदी वर्जन 8.58 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. यह आंकड़ा इस साल के किसी भी डब्ड साउथ इंडियन बड़ी फिल्मों जैसे वेट्टैयन और कैप्टन मिलर से कहीं बेहतर है. दरअसल, फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 12 करोड़ के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है. 

हालांकि फिल्म की शुरुआत बहुत धीमी रही थी, जब इसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन सिर्फ 0.01 करोड़ की कमाई की थी, उसके बाद पहले शनिवार और रविवार को क्रमशः 0.02 करोड़ और 0.05 करोड़ की कमाई हुई थी, जिससे ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन केवल 0.08 करोड़ रहा था. लेकिन, 17वें दिन यानी 5 जनवरी को फिल्म ने एक जबरदस्त उछाल लिया और तीसरे रविवार को 1.5 करोड़ की कमाई की, जो अब तक के हिंदी वर्जन के लिए सबसे ज्यादा है. तीसरे शुक्रवार को 0.85 करोड़ और तीसरे शनिवार को 1.3 करोड़ कमाने के बाद, मार्को ने तीसरे वीकेंड में कुल 3.65 करोड़ कमाए, जो पहले वीकेंड से 4,462% ज्यादा है.

यहां 15 दिनों का दिनवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन विवरण दिया गया है:

सप्ताह 1: 0.30 करोड़  
सप्ताह 2: 4.12 करोड़  
दिन 15: 0.85 करोड़  
दिन 16: 1.3 करोड़  
दिन 17: 1.5 करोड़  
कुल: 8.58 करोड़

बेबी जॉन से भी बेहतर प्रदर्शन

उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर बेबी जॉन को भी पीछे छोड़ दिया है. केलस द्वारा निर्देशित और अटली द्वारा निर्मित बेबी जॉन ने इस वीकेंड केवल 2.1 करोड़ की कमाई की, जिसमें से तीसरे रविवार को सिर्फ 0.85 करोड़ की ही कमाई हो पाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com