विज्ञापन
Story ProgressBack

फिल्म की खातिर इस एक्टर ने बेच दिया था बंगला और प्लॉट, सब लगाया दांव पर, मेहनत रंग लाई और मूवी बन गई ब्लॉकबस्टर

बॉलीवुड की कई यादगार फिल्में हैं. ऐसी ही एक फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में गदर मच गया था. बाहर लाइनें लग गई थीं और हाउसफुल के बोर्ड भी टंग गए थे. इस एक्टर-डायरेक्टर ने सब कुछ दांव पर लगा दिया था. पता है नाम.

Read Time: 3 mins
फिल्म की खातिर इस एक्टर ने बेच दिया था बंगला और प्लॉट, सब लगाया दांव पर, मेहनत रंग लाई और मूवी बन गई ब्लॉकबस्टर
इस फिल्म की खातिर एक्टर-डायरेक्टर ने कर दिया था सबकुछ कुर्बान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई यादगार फिल्में हैं. ऐसी ही एक फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में गदर मच गया था. बाहर लाइनें लग गई थीं और हाउसफुल के बोर्ड भी टंग गए थे. यही नहीं, देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म को देखने के लिए कई-कई लोग एक साथ जाते थे. इस फिल्म ने जिस तरह की कामयाबी बॉक्स ऑफिस पर हासिल की वह आसान काम नहीं था. यही नहीं, इस फिल्म को बनाना इसके डायरेक्टर के लिए भी कतई आसान नहीं रहा था. फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सितारे थे, और यह फिल्म एक बार सिनेमाघरों में ऐसी लगी कि फिर उतरने का नाम ही नहीं लिया. यही नहीं, इसके डायलॉग, गाने और किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है. इस फिल्म को बनाया एक्टर मनोज कुमार ने. जो फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे. शूटिंग के दौरान नौबत ऐसी आई कि उन्हें अपना बंगला और प्लॉट तक बेचना पड़ गया.

Advertisement

हम बात करे हैं एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मनोज कुमार की फिल्म क्रांति की. मनोज कुमार की यह ब्लॉकबस्टर मूवी 1981 में रिलीज हुई थी. क्रांति हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से है और इसने कमाई के कई रिकॉर्ड कायम किए थे. लेकिन आप जानते हैं कि इस फिल्म को बनाने के लिए मनोज कुमार ने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. मनोज कुमार ने अपने प्लॉट से लेकर बंगले तक, सब कुछ बेचकर इस फिल्म की शूटिंग को पूरा किया था. क्रांति में मनोज कुमार के साथ दिलीप कुमार, शशि कपूर, हेमा मालिनी, शत्रुघन सिन्हा, प्रेम चोपड़ा, परवीन बॉबी, सारिका और निरूपा रॉय जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रांति को फाइनेंस करने के लिए मनोज कुमार ने जुहू में अपना प्लॉट बेच दिया था. हालांकि इस जमीन पर वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को अंजाम देना चाहते थे. वह यहां पर एक विशेष थिएटर बनाने का इरादा रखते थे. उन्होंने दिल्ली का अपना एक बंगला तक बेच दिया था. इस तरह इन पैसों से उन्होंने क्रांति के काम को आगे बढ़ाया. चाहे जितनी भी मुश्किलें आई हों, लेकिन मनोज कुमार ने कदम पीछे नहीं हटाए. तभी लगभग तीनम करोड़ की क्रांति ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नेटफ्लिक्स पर इन पांच फिल्मों का नहीं है कोई तोड़, एक तो चार महीने से देखी जा रही है जमकर
फिल्म की खातिर इस एक्टर ने बेच दिया था बंगला और प्लॉट, सब लगाया दांव पर, मेहनत रंग लाई और मूवी बन गई ब्लॉकबस्टर
जब फिल्म स्टार्स पर सरकार की तारीफ करने का पड़ा दबाव, एक्टर्स ने जवाब में बना डाली अपनी पार्टी, रैली में जुटी इतनी भीड़ कि घबरा गए बड़े-बड़े
Next Article
जब फिल्म स्टार्स पर सरकार की तारीफ करने का पड़ा दबाव, एक्टर्स ने जवाब में बना डाली अपनी पार्टी, रैली में जुटी इतनी भीड़ कि घबरा गए बड़े-बड़े
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;