Manikarnika Trailer: जोश से भर देगी कंगना रनौत की मणिकर्णिका, ‘झांसी की रानी’ ने यूं चटाई ईस्ट इंडिया कंपनी को धूल

Manikarnika: The Queen of Jhansi Trailer- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और कंगना का अवतार रोंगटे खड़े कर देगा.

Manikarnika Trailer: जोश से भर देगी कंगना रनौत की मणिकर्णिका, ‘झांसी की रानी’ ने यूं चटाई ईस्ट इंडिया कंपनी को धूल

Manikarnika Trailer: 'मणिकर्णिका' में झांसी की रानी बनीं हैं कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

खास बातें

  • 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर रिलीज
  • कंगना रनौत का दमदार लुक
  • वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कंगना के अलावा फिल्म में अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, डैनी डेन्जोंगपा की शानदार किरदार में दिखाई दिए. मंगलवार 18 दिसंबर को रिलीज हुए इस टीजर को कुछ ही घंटे में लाखों बार देखा जा चुका है. शानदार-जानदार और जबरदस्त...ये तीनों शब्द 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi) का ट्रेलर देखकर बेशक आपके मुंह से निकलेंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) टीजर में झांसी की रानी बनी कंगना रनौत का एक्शन, तेवर और एक्टिंग आपका दिल जीत लेगा.

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, बोलीं- 'भू-माफिया धमका रहा है, तो...'

देखें ट्रेलर-


डैनी डेन्जोंगपा फिल्म में गुलाम गौज़ खान के किरदार में दिखाई देंगे, वह रानी की एक अनुभवी, साहसी और समझदार सेनापति हैं. जबकि अंकिता लोखंडे झलकारी बाई का रोल करेंगे. वह एक निडर योद्धा होती हैं. 'मणिकर्णिका' में कंगना ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जो प्रेरित करता है और महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है. Manikarnika Trailer में कंगना का लुक, एक्शन सब कुछ जबरदस्त लग रहे हैं. फिल्म 'मणिकर्णिका' झांसी के रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है. बता दें, राधा कृष्णा जगारलामुद के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. 

 


सुशांत सिंह राजपूत ने एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता के पोस्ट पर किया कमेंट, बोले- 'मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि...'

मालूम हो कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना दुर्घटना का शिकार हो गई थी. तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पा चुकीं कंगना रनौत का बॉलीवुड सफर अब तक शानदार रहा है. वह अब अपनी अगली फिल्म 'मणिकर्णिका..', 'मेंटल है क्या' और अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित एक स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए तैयार हैं. कंगना रनौत के अलावा जीशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेराय, अंकिता लोखंडे फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com