Mangalavaar Hindi Trailer: हर 'मंगलवार' को इस गांव में होती है मौत,'मंगलवार' का ट्रेलर देखा तो भूल जाएंगे विरुपक्ष और कांतारा को

Mangalavaar Hindi Trailer: साउथ की हर फिल्म की कहानी कुछ हटकर देखने को मिल रही है. ऐसी ही मंगलवार भी है जो बॉक्स ऑफिस पर विरुपक्ष और कांतारा को कड़ी टक्कर दे सकती है.

Mangalavaar Hindi Trailer: हर 'मंगलवार' को इस गांव में होती है मौत,'मंगलवार' का ट्रेलर देखा तो भूल जाएंगे विरुपक्ष और कांतारा को

Mangalavaar Hindi Trailer: मंगलवार हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज

खास बातें

  • Mangalavaar Hindi Trailer: मंगलवार का हिंदी ट्रेलर रिलीज
  • साउथ की फिल्म है Mangalavaar
  • 17 नवंबर को रिलीज होगी Mangalavaar
नई दिल्ली:

Mangalavaar Hindi Trailer: साउथ की फिल्मों का कंटेंट इन दिनों आसमान छू रहा है. हर फिल्म का साथ कुछ नया देखने को मिल रहा है. वैसे भी इस साल विरुपक्ष जैसी फिल्म अपने कंटेंट की वजह से दिल जीत चुकी है. अब ऐसी ही एक थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. 'आरएक्स 100' और 'महा समुद्रम' के बाद डायरेक्टर अजय भूपति 'मंगलावर' लेकर आए हैं. स्वाति रेड्डी गुनुपति और सुरेश वर्मा निर्मित 'मंगलावर' में पायल राजपूत लीड रोल में हैं. फिल्म 17 नवंबर को हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में रिलीज होगी. 'कांतारा' फेम अजनीश बी लोकनाथ म्यूजिक डायरेक्टर हैं.

'मंगलवार' हिंदी ट्रेलर रिलीज पर डायरेक्टर अजय भूपति ने कहा, 'मंगलावर' एक डार्क थ्रिलर है. ग्रामीण पृष्ठभूमि पर डार्क थ्रिलर बनाना अब भी मुश्किल है. शूटिंग के दौरान एडिटिंग और साउंड डिजाइन को ध्यान में रखा गया है. हमने फिल्म में कुछ ऐसा दिखाया है जो पहले कभी नहीं देखा गया है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को वैसा ही सपोर्ट देंगे जैसे 'आरएक्स 100' का दिया था. 'मंगलवार' शीर्षक के पीछे भी एक विशेष कारण है. यह आपको फिल्म देखकर पता चलेगा. मैं यह नहीं कहता कि यह महिला प्रधान फिल्म है. हमने महिलाओं से संबंधित एक बिंदु को छुआ, जो निर्माता को बहुत पसंद आया. सारी शूटिंग हैदराबाद के बाहर की गई थी. बजट बढ़ गया था. फिर भी निर्माताओं ने मेरा साथ दिया.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वाति रेड्डी ने कहा, 'मैं अजय भूपति की कहानी के साथ मुद्रा मीडिया वर्क्स पर यह फिल्म बनाकर बहुत खुश हूं. हमने निर्देशक पर भरोसा किया और फिल्म बनाई. फिल्म में एक्टिंग करने वाले सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. सुरेश के बिना फिल्म नहीं बन पाती. अजनीश बी लोकनाथ के गीतों और बैकग्राइंड म्यूजिक के बिना भी फिल्म नहीं पाती.' वैसे भी इसका ट्रेलर बांध कर रख देने वाला है.