विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

मंदिरा बेदी का खुलासा, इस वजह से फिल्मों में नहीं मिले अहम रोल

मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी का कहना है कि छोटे बालों के कारण फिल्म इंडस्ट्री में वह एक खास तरह की भूमिकाओं तक सीमित रह गई हैं.

मंदिरा बेदी का खुलासा, इस वजह से फिल्मों में नहीं मिले अहम रोल
मंदिरा बेदी.
नई दिल्ली: मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी का कहना है कि छोटे बालों के कारण फिल्म इंडस्ट्री में वह एक खास तरह की भूमिकाओं तक सीमित रह गई हैं. मंदिरा जल्द ही फिल्म 'साहो' में नेगेटिव कैरेक्टर में दिखेंगी. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

20 सालों में इतनी बदल गईं मंदिरा बेदी, सामने आई Photo

मंदिरा के मुताबिक, "मैं अबू धाबी में शूटिंग के लिए रवाना होने वाली हूं. मुझे लगता है कि लोग मुझे पुलिस अधिकारी या नकारात्मक किरदार की तुलना में किसी भी अन्य भूमिका में सोच तक नहीं सकते. मैं अपने छोटे बालों के कारण एक ही तरह ही भूमिकाओं में फंस गई हूं."

इस एक्ट्रेस ने साड़ी पहनकर लगाए पुशअप्स, वीडियो हो रहा है वायरल
 
 

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi) on

हाल ही में तमिल फिल्म 'अदंगैथी' की शूटिंग पूरी की है. इसमें वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पिछले दिनों कहां थीं? ये तस्वीरें बताती हैं उनका 'ठिकाना'

यह पूछने पर कि अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए क्या वह हेयरस्टाइल बदलना नहीं चाहतीं? उन्होंने कहा, "नहीं, कभी नहीं. मैंने बाल बढ़ाने के बारे में कभी नहीं सोचा. यह स्टीरियोटाइप हटाने की जरूरत है कि छोटे बाल वाली महिला एक प्रेमिका, मां या पत्नी क्यों नहीं बन सकती? मैं उन्हीं में से हूं."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com